Amritsar Blast: अमृतसर के इस्लामाबाद थाने के अंदर विस्फोट, लोगों में दहशत; गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली जिम्मेदारी
अमृतसर के इस्लामाबाद थाने पर मंगलवार तड़के 310 बजे बमनुमा वस्तु फेंककर धमाका किया गया। इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी जीवन फौजी ने ली है। इस बारे में इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल की गई है। बता दें कि धमाके की आवाज से थाने के सामने बने घरों के शीशे तक चटक गए।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। मंगलवार की तड़के सवा तीन बजे इस्लामाबाद थाने के भीतर धमाका किया गया है।
पता चला है कि यह धमाका थाने के भीतर कोई बमनुमा वस्तु फेंककर किया गया है। यह पता नहीं लग सका है कि यह धमाका आईईडी लगाकर किया गया है या फिर ग्रेनेड फेंककर।
जीवन फौजी ने धमाके की ली जिम्मेदारी
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी कंगाल जा रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी गैंगस्टर जीवन फौजी ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट शेयर की है। हमले की जांच के लिए सेना की एक टुकड़ी भी थाने में पहुंची है।
घटना के समय में थाने में सो रहे थे 4 पुलिसकर्मी
बता दें इस्लामाबाद थाने रिहायशी इलाके में है। सुबह सवा तीन बजे सभी लोग गहरी नहीं में होते हैं। धमाका होने के बाद भी लोग नहीं उठे। लेकिन घटना के बाद थाने के भीतर चार पुलिसकर्मी सो रहे थे और वह उठ गए और तुरंत आला अधिकारियों को जानकारी दी।
धमाके के बाद जब आसपास के लोग नीचे हाल जानने पहुंचे, तो थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि किसी तरह का धमाका नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि धमाके के बाद संतरी पोस्ट के साथ सीमेंट की टीन की छत को हल्का सा नुकसान हुआ है। दीवार की चार-पांच ईंटें भी उखड़ गई। थाने के ठीक बिल्कुल सामने घरों के कांच भी चटक गए है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: कनाडा में बैठे आतंकी अर्श डल्ला के 4 गुर्गे गिरफ्तार, तीन पिस्तौल; गोला-बारूद समेत एक कार बरामद
अमृतसर के थानों में हुए अभी तक के धमाके
4 दिसंबर: मजीठा थाने में ब्लास्ट हुआ। पुलिस के किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की। उस धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक आतंकी हैप्पी पाशिया ने ली थी।
28 नवंबर: गुरबख्श चौकी में ब्लास्ट हुआ। तब हैंड ग्रेनेड फेंकने की बात सामने आई थी। इसकी जिम्मेदारी भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी।
24 नवंबर: अजनाला थाने के बाहर आईईडी लगाया गया, लेकिन वह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी भी आतंकी हैप्पी पाशिया और गोपी नवांशहरिया ने ली थी।
#WATCH | Punjab: A blast-like noise was heard at Islamabad Police Station in Amritsar today around 3 am. As per Police, no damage or injuries have been reported. Police investigation has begun. pic.twitter.com/MNM42mqHQ5
— ANI (@ANI) December 17, 2024
यह भी पढ़ें- पंजाब में पहले से ही डीजीपी रैंक के 15 अधिकारी, 8 IPS अधिकारियों की लटकी पदोन्नति; मुख्य सचिव ने लगाई रोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।