Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कनाडा में बैठे आतंकी अर्श डल्ला के 4 गुर्गे गिरफ्तार, तीन पिस्तौल; गोला-बारूद समेत एक कार बरामद

    पंजाब पुलिस ने कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मोहाली पुलिस के साथ चलाए ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपितों से तीन .32 कैलिबर पिस्तौलें बरामद किए है। आरोपितों ने गोलीबारी की बात कबूल की है। आरोपितों के पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली सफेद रंग की स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है।

    By Rohit Kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 16 Dec 2024 07:07 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

    एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मोहाली पुलिस के साथ चलाए ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपितों से तीन .32 कैलिबर पिस्तौलें बरामद किए है।

    सफेद रंग की स्विफ्ट कार से वारदात को देते थे अंजाम

    डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान फतेहगढ़ साहिब के अमलोह निवासी गगनदीप सिंह और नवजोत सिंह उर्फ निशु के रूप में हुई है, जो वर्तमान में खरड़ में किराए के मकान में रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दो अन्य आरोपितों की पहचान पटियाला के भादसों निवासी लखविंदर सिंह और फरीदकोट निवासी विपनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। आरोपितों से हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने सफेद रंग की स्विफ्ट कार भी जब्त की है। जिस का इस्तेमाल वारदातों को अंजाम देने के लिए किया जाता था।

    आरोपितों ने गोलीबारी की बात कबूल की

    गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने इस साल 1 और 2 दिसंबर की रात को मोहाली के फेज 11 में स्थित कार एक्सेसरीज शोरूम पर दुकान के मालिक को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने के इरादे से गोलीबारी करने की बात कबूल की है।

    आरोपितों ने वारदात को अंजाम विदेशी हैंडलर दलजीत सिंह उर्फ निंदा के निर्देश पर दिया था। निंदा एक हिस्ट्रीशीटर है, जो फर्जी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था। आरोपित अमेरिका में रहने वाले कट्टरपंथी गैंगस्टर से जुड़ा था।

    यह भी पढ़ें- गोल्डी बराड़ ने चंडीगढ़ के दो क्लबों को दी उड़ाने की धमकी, करोड़ों की रंगदारी की मांग; संचालकों में मची खलबली

    आरोपितों के खिलाफ पहले से भी दर्ज हैं कई मामले 

    डीजीपी ने कहा कि यह मॉड्यूल अर्श डल्ला से जुड़ा हुआ था और उसके इशारे पर पंजाब में और अपराध करने की योजना बना रहा था। डीजीपी ने कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों की लंबी आपराधिक हिस्ट्री है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।

    एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि मोहाली में कार एक्सेसरीज शोरूम में गोलीबारी की घटना के बाद, एसएसपी मोहाली दीपक पारीक की नेतृत्व में एआईजी गुरमीत चौहान और एआईजी संदीप गोयल की देखरेख में एजीटीएफ की विशेष टीमों का गठन किया गया था।

    पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दर्ज की केस 

    टीमों ने वारदात की जगह से सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और सबूत एकत्र किए, जिससे अपराध में शामिल दो शूटरों सहित आरोपितों की पहचान हो गई। टीमों ने आरोपितों सफलतापूर्वक ट्रेस किया। आरोपितों को फोकल प्वाइंट, मोहाली के पास से गिरफ्तार कर लिया।

    एडीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी गगनदीप और नवजोत उर्फ निशु ने कार एक्सेसरीज की दुकान पर गोलियां चलाईं, जबकि आरोपी लखविंदर ने उन्हें रसद मुहैया कराने में मदद की, जबकि आरोपी विपनप्रीत ने अर्श डल्ला के निर्देश पर उन्हें हथियार मुहैया कराए थे।

    एसएसपी दीपक पारीक ने कहा कि आरोपी गगनदीप पुलिस स्टेशन अमलोह में दर्ज डकैती के मामले में भी वांछित था, जबकि आरोपी विपनप्रीत इससे पहले मार्च 2024 में जालंधर में एक गायक से जुड़ी दो गोलीबारी की घटनाओं और जनवरी 2024 में फरीदकोट में शामिल था। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पाकिस्तान से मंगवाई 6 पिस्तौल, 4.5 किलो हेरोइन और डेढ़ लाख ड्रग मनी समेत 8 गिरफ्तार