गोल्डी बराड़ ने चंडीगढ़ के दो क्लबों को दी उड़ाने की धमकी, करोड़ों की रंगदारी की मांग; संचालकों में मची खलबली
आतंकी गोल्डी बराड़ ने चंडीगढ़ के दो और क्लबों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। गोल्डी बराड़ ने क्लब संचालकों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी है। उसने क्लब मालिकों को रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। बता दें कि अभी 20 दिन पहले ही सेक्टर- 26 के दो क्लबों में बम से हमले हुए थे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। आतंकी गोल्डी बराड़ ने शहर के दो और नाइट क्लबों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। क्लब संचालक तो दहशत में हैं ही साथ ही धमकी ने पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। पुलिस अब इन धमकियों की जांच में जुटी हुई है। गोल्डी बराड़ ने क्लब संचालकों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने और क्लबों में बम ब्लास्ट करने की चेतावनी दी गई है।
इन क्लबों पर 20 दिन पहले ही हुए थे हमले
सेक्टर-26 स्थित डि’ ओरा और सेविले नाइट क्लब पर बम से हमले को अभी 20 दिन ही हुए हैं। अब दो और क्लबों को बम से उड़ाने की धमकी आतंकी गोल्डी बराड़ ने दी है। यह धमाके 26 नवंबर को अल सुबह तीन बजे किए गए थे। इससे पहले 11 अक्टूबर को सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर 575 में हैंड ग्रेनेड से हमला किया था। क्लब संचालकों ने इसकी मौखिक सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें- पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमलों से सतर्कता, अब रात 10 बजे के बाद बंद रहेंगे गेट; चौकियों में SSG के जवान तैनात
धमकी के बाद पुलिस कर रही है जांच
पुलिस पता लगाने में जुटी है कि रंगदारी की जो धमकी आई है, गोल्डी बराड़ ने ही दी है या उसके नाम का कोई प्रयोग कर रहा है। सेक्टर-26 में हुए बम धमाकों के आरोप में गिरफ्तार किए विनय और अजीत से हुए राजफाश के बाद अब पुलिस शहर के क्लब संचालकों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि सेक्टर-26, 7, 8 और सेक्टर-9 में करीब 50 नामी क्लब हैं।
तीन दिन पहले रोहित गोदारा ने दी थी धमकी
आतंकी गोल्डी बराड़ के एसोसिएट गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 12 दिसंबर को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से चंडीगढ़ को बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी थी। उसमें यह भी कहा कि इसे केवल कोरी धमकी मत समझना। हम जो बोलते हैं, वो करते हैं।
उसने कहा कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में पहले हुए धमाके छोटा सा डेमो थे। अगर उनको टैक्स नहीं दिया तो बड़े धमाके होंगे, जिससे शहर के क्लब बिखर जाएंगे। अब दो क्लब संचालकों को मिली धमकी के बाद सभी क्लब संचालकों में खलबली मच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।