पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमलों से सतर्कता, अब रात 10 बजे के बाद बंद रहेंगे गेट; चौकियों में SSG के जवान तैनात
पंजाब में पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी थानों को रात 10 बजे के बाद अपने गेट बंद रखने के निर्देश दिए हैं। थानों की दीवारें ऊंची की जा रही हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा रात के समय दो से तीन पीसीआर हर थाने के बाहर तैनात किए जा रहे हैं।
जागरण टीम, चंडीगढ़/गुरदासपुर। पंजाब में पुलिस थानों पर ग्रेनेड व आइईडी फेंकने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने रविवार को राज्य के सभी थानों को रात 10 बजे के बाद अपने गेट बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, थानों व चौकियों में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के जवान तैनात किए जा रहे हैं। थानों की दीवारें ऊंची की जा रही हैं तथा थानों के बाहर व आसपास सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।
20 दिनों में पांच थानों पर हो चुका है हमला
गत 20 दिनों में आतंकी-गैंग्सटर नेक्सस अपने गुर्गों से पंजाब में पांच थानों पर ग्रेनेड व आइईडी फेंकवा चुका है जिनमें से तीन थानों में धमाका हो चुका है।
जिला पुलिस मुख्यालयों को सुरक्षा के प्रबंध और कड़े करने के साथ हर आने-जाने वाले पर निगाह रखने व किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति रात दस बजे के बाद थाने आता है तो कड़ाई से पूछताछ करने के बाद ही उसे अंदर आने दिया जाए।
ऊंची की जा रही है थानों की दीवार
जिला गुरदासपुर के घनिए के बांगर थाने पर शुक्रवार रात हुए ग्रेनेड हमले के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के कई थानों की दीवारें पांच फीट तक ऊंची की जा रही हैं। दीवारें ऊंची करने के बाद उनके ऊपर तीन फीट तक कंटीली तार लगाने की भी योजना है। पहले यहां थानों की बाहरी दीवारें दस फीट तक ऊंची थीं, जिन्हें अब ऊंचा करवाकर 15 फीट किया जा रहा है।
हर थाने के बाहर दो से तीन पीसीआर तैनात किए जा रहे
इसके अतिरिक्त जिले में रात के समय दो से तीन पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) कर्मचारी हर थाने के बाहर तैनात किए जा रहे हैं। घनिए के बांगर थाने पर ग्रेनेड धमाके में खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। पुलिस पहले इस मामले में चुप्पी साध गई थी परंतु अगले दिन दर्ज की गई एफआईआर से खुलासा हुआ कि थाने पर फेंके गए ग्रेनेड से ब्लास्ट भी हुआ था।
इन जगहों पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
थाना घनिए के बांगर के अलावा गुरदासपुर में थाना सिटी, थाना फतेहगढ़ चूड़ियां व थाना डेरा बाबा नानक की दीवारों को ऊंचा करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस जिला बटाला में सबसे संवेदनशील व श्री करतार साहिब कॉरिडोर होने के चलते सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण थाना डेरा बाबा नानक की सुरक्षा सबसे अधिक बढ़ाई गई है।
थाने की दीवार ऊंची करने के साथ-साथ बाहर पक्के तौर पर बख्तरबंद गाड़ी लगाकर चारों ओर थाने को सील कर दिया गया है और भारी वाहनों का रूट भी थाने के बाहर से डायवर्ट कर दिया गया है। डीएसपी मोहन सिंह ने थानों की दीवारें ऊंची करने व अन्य सुरक्षा प्रबंधों को रूटीन का काम बताया।
यह भी पढ़ें- Punjab News: पाकिस्तान से मंगवाई 6 पिस्तौल, 4.5 किलो हेरोइन और डेढ़ लाख ड्रग मनी समेत 8 गिरफ्तार
हमले तेज करने की तैयारी में आतंकी संगठन
एनआइए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब पुलिस से एक नई रिपोर्ट साझा की है कि विदेश में बैठे आतंकी पंजाब के पुलिस थानों पर ग्रेनेड व आइईडी धमाके तेज करने का षड्यंत्र रच जा रहे हैं।
रिपोर्ट में सतर्कता बरतने को कहा गया है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान टाइगर फोर्स व अन्य आतंकी संगठन चीन में निर्मित डिजिटल डिवाइस का बड़े स्तर पर उपयोग कर रहे हैं। बीते दिनों पुलिस ने आतंकी माडयूल का भंडाफोड़ किया।
गैंगस्टर पशिया ने लगाई थी गुर्गे जशनदीप को फटकार
थाना अजनाला के बाहर लगाई गई आइईडी में जब धमाका नहीं हुआ तो विदेश में बैठे गैंग्सटर हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पशिया बौखला गया था। इसके बाद पशिया ने अपने गुर्गे जशनदीप सिंह को तीन बार व्हाट्सएप काल कीं और उसे फटकार लगाई।
जंडियाला गुरु के जशनदीप सिंह ने ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (जेआइसी) में पूछताछ में यह राज उगला। जशनदीप ने पुलिस को बताया कि जब 24 नवंबर की रात आइईडी से धमाका नहीं हुआ तो पशिया ने उसे कहा कि वह दो ग्रेनेड संभालकर रख ले। आने वाले दिनों में वह उसे बताएगा कि उसे कहां धमाके करने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।