अमृतसर में गुरबख्श नगर पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका, फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
अमृतसर (Amritsar Blast News) के गुरबख्श नगर पुलिस चौकी के बाहर धमाका हुआ है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। धमाका सुबह पांच बजे होने की खबर है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पिछले छह महीने से बंद पड़ी गुरबख्श नगर पुलिस चौकी के बाहर शुक्रवार की तड़के धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। सुबह साढ़े तीन बजे हुई इस घटना के बारे में पुलिस को सुबह नौ बजे जानकारी मिली।
इसके बाद एडीसीपी विशालजीत सिंह, एसीपी जसपाल सिंह और गेट हकीमां थाने की प्रभारी मंजीत कौर मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। यही नहीं, फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने वहां पहुंच कर धमाके के अवशेष कब्जे में लिए हैं। फिलहाल जांच की जा रही है। लेकिन धमाके को लेकर सीपी से लेकर थाना प्रभारी तक स्पष्ट नहीं बता रहे। गुरबख्श नगर पुलिस चौकी को पूर्व पुलिस कमिशनर नौनिहाल सिंह ने बंद कर दिया।
यहां पुलिसकर्मियों द्वारा एक नाका प्वाइंट बना रखा है। बंद पड़ी पुलिस चौकी के आसपास रिहायशी इलाका है। सुबह साढ़े तीन बजे जब सभी लोग सौ रहे थे तो एकाएक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। सर्दी होने के कारण लोग अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
सुबह होने पर लोगों ने हालात देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल जांच टीम अजनाला थाने के बाहर आईइडी लगाने का षड़यंत्र रचने वाले आतंकी हैपी पछिया और उसके गिरोह से जोड़कर देख रही है। घटना को लेकर किसी ने इसकी जिम्मेदारी भी नहीं ली है।
धमाके से नहीं हुआ नुकसान
पूर्व पार्षद पूर्व पार्षद सरबजीत सिंह लाडी ने बताया कि धमाके की आवाज से इलाके में दहशत है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि धमाके किस चीज से किया गया। पुलिस भी धमाके के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता रही।
अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर मिली IED
वहीं, पिछले सप्ताह अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर भी आइइडी मिला था। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया था। दरअसल, यहां से कुछ लोग गुजर रहे थे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी थी।
उधर, राजधानी चंडीगढ़ में भी इसी सप्ताह सेक्टर 26 के नाइट क्लब के बाहर लगातार दो धमाके हुए थे। इस मामले में NIA की टीम अब जांच कर रही है। गुरुवार को चंडीगढ़ पुलिस ने दो संदिग्धों को पंजाब से भी गिरफ्तार किया था।
चंडीगढ़ ब्लास्ट: NIA करेगी मामले की जांच
इस मामले में NIA की टीम आरोपियों से आज पूछताछ करेगी। इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे थे। जिसमें संदिग्धों की फुटेज भी रिकॉर्ड हुई थी। आरोपी बाइक पर बैठकर आए थे। दोनों हमलों के संदिग्धों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच, आपरेशन सेल, जिला अपराध शाखा और सेक्टर-26 पुलिस थाने की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।
सेक्टर-26 से भागने के सभी संभावित रूटों की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी, जिससे पता चला था कि हमलावर सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट के रास्ते से आए थे। हमले के बाद सेक्टर-32/20 और सेक्टर-49/50 होते हुए पीसीए स्टेडियम चौक के पास से निकले। उसके बाद वह मोहाली फेज-10/11 से होते हुए आइजर की तरफ गए। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूट को फालो कर रही थी। उसके बाद पता चला कि वे मोहाली से जीरकपुर पहुंचे। वीरवार शाम को पुलिस ने दो संदिग्ध हमलावर को काबू किया था।
चंडीगढ़ में ये पहली बार नहीं था जब धमाका हुआ हो। इससे पहले भी एक कोठी के बाहर धमाका किया गया था।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के पीछे किसकी साजिश? अब NIA की टीम संभालेगी कमान; अब तक दो आरोपी गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।