Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में पंचायती जमीन का कब्जे लेने गई पुलिस और किसानों में टकराव, किसान बोले- हमारे साथ विश्वासघात किया गया

    Updated: Thu, 15 May 2025 10:02 AM (IST)

    पंजाब के पटियाला (Patiala Land Dispute) के गांव बठोई कलां में पक्की पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाने गई पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए। किसानों ने प्रशासन पर विश्वासघात का आरोप लगाया और सरकार के खिलाफ संघर्ष का एलान कर दिया। किसान संगठनों ने जमीन पर कब्जा न करने देने की चेतावनी दी जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

    Hero Image
    पंचायती जमीन का कब्जे लेने गई पुलिस व किसान आए आमने-सामने।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। Punjab News: राजस्व विभाग के अधिकारी बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए पटियाला जिले (Patiala Land Dispute) के गांव बठोई कलां पहुंचे।

    उधर इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में किसान संगठनों के किसान एकत्र हो गए। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन व किसान संगठन आमने-सामने आ गए, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा।

    किसानों ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप

    संबंधित अधिकारियों के अनुसार गांव बठोई कलां में 210 लोगों के पास 4816 कनाल 7 मरला जमीन का कब्जा है। लंबी लड़ाई के बाद माननीय न्यायालय ने प्रशासन को इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस का एक्शन, 8 पार्षद पांच साल के लिए पार्टी से निष्कासित; जानें क्यों हुई कार्रवाई

    वहीं, इस जमीन पर काबिज किसानों का कहना है कि हमारे बुजुर्ग और हम लोग लंबे समय से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। माननीय न्यायालय ने कब्जाधारी किसानों के पक्ष में फैसला सुनाया है, लेकिन प्रशासन के अधिकारी बिना किसी नोटिस के कब्जा लेने पहुंच गए, जोकि किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है।

    किसानों ने सरकार के खिलाफ संघर्ष का किया एलान

    किसानों ने एकत्र होकर कहा कि हम किसी भी कीमत पर प्रशासन को इस जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे। इस अवसर पर विभिन्न किसान संगठनों व किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ तीखे संघर्ष का एलान किया। किसान संगठनों के गुस्से के चलते प्रशासन जब्ती वारंटों की तामील करवाने के लिए बातचीत के जरिए समाधान चाह रहा है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में जमीन की रजिस्ट्री कराना हुआ आसान, 15 दिनों में बदल जाएगा तहसीलों का सिस्टम; CM मान का एलान