पंजाब में जमीन की रजिस्ट्री कराना हुआ आसान, 15 दिनों में बदल जाएगा तहसीलों का सिस्टम; CM मान का एलान
पंजाब के तहसील कार्यालयों में जल्द ही काम का पूरा सिस्टम बदल जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि रजिस्ट्रियां अब आसान भाषा में होंगी और ऑनलाइन माध्यम से की जाएंगी। लोगों को केवल एक बार फोटो खिंचवाने के लिए कार्यालय जाना होगा जिसके बाद अधिकारी रजिस्ट्री घर पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में सारा काम पंजाबी में होना चाहिए।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। प्रदेश के तहसील कार्यालयों में पंद्रह दिन में काम का पूरा सिस्टम बदल जाएगा। आसान भाषा में रजिस्ट्रियां होंगी ताकि लोगों को आसानी से समझ आ सके। इसके अलावा रजिस्ट्री के लिए तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सारा सिस्टम ऑनलाइन होगा और केवल फोटो क्लिक करवाने के लिए एक बार कार्यालय आना होगा।
उसके बाद अधिकारी रजिस्ट्री घर पहुंचाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को यहां की। वह यहां स्पोर्ट्स पार्क, अंबेडकर भवन में बने ऑडिटोरियम व चांद सिनेमा के समक्ष बुड्ढा दरिया पर बने चांद सिनेमा ब्रिज का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।
पंजाबी में होगा पूरा काम- सीएम भगवंत मान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि तहसील कार्यालयों में काम करने का सिस्टम बदलने के लिए ट्रायल चल रहा है। रजिस्ट्रियां सेवा केंद्र में लिखी जाएंगी। बिना वजह डाले गए उर्दू के शब्दों को हटाया जाएगा। जब हम पंजाब में हैं तो पूरा काम पंजाबी में होना चाहिए। हां यदि कोई हिंदी और अंग्रेजी में काम करवाना चाहता है तो यह उसकी च्वाइस हो सकती है।
पानी विवाद पर क्या बोले सीएम मान?
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा पानी जारी करने के चल रहे मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का निर्णय राज्य के लिए नैतिक जीत है। अदालत ने 20 मई को सभी हितधारकों से जवाब मांगा है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वर्ष में हरियाणा अपने हिस्से का पानी पहले ही इस्तेमाल कर चुका है और अब 21 मई से अपने हिस्से का पानी हासिल करने के योग्य होगा इसलिए हम उसी दिन उन्हें उनके हिस्से का पानी दे देंगे।
अदालती फैसला राज्य के लिए बड़ी जीत है क्योंकि केंद्र व हरियाणा सरकारों तथा बीबीएमबी द्वारा हर हथकंडा अपनाने के बावजूद हम अपने हिस्से के पानी की रक्षा करने में समर्थ हुए हैं। पंजाब के पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है और उनकी सरकार ने राज्य के पानी पर डटकर पहरा दिया है जबकि हरियाणा हमारा पानी चुराना चाहता था।
सीएम ने शायराना अंदाज में कसा तंज
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पानी के मुद्दे पर राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ी है और आखिरकार सच की जीत हुई है। केंद्र और हरियाणा सरकार तथा बीबीएमबी यह बात भूल गए कि यदि पंजाब देश की सीमाओं की रक्षा कर सकता है तो अपने पानी की भी रक्षा कर सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य अपने हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अंधे निकाल रहे हैं नुक्स मेरे किरदार में पानी के मुद्दे पर विरोधियों पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि ‘अंधे निकाल रहे हैं नुक्स मेरे किरदार में। बहरों को शिकायत है कि मैं गलत बोलता हूं।’ जिन्हें सुनाई नहीं देता, वह कहते हैं कि मैं गलत बोलता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।