Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश से मिले 150 करोड़, कंपनी में पहुंचे 194 करोड़, जवाब नहीं दे रहे मजीठिया; SIT ने की पूछताछ

    पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से पटियाला पुलिस स्टेशन में एसआईटी ने 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। मजीठिया पर 2007 से पहले की आय और 2007 से 2017 तक उनके सत्ता में रहने के दौरान उनके उनके परिवार और उनकी कंपनियों के खातों में हुए लेनदेन के बारे में सवाल किए गए। एसआईटी 194 करोड़ रुपये के लेनदेन का हिसाब मांग रही है।

    By Prem Verma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 18 Mar 2025 12:43 PM (IST)
    Hero Image
    बिक्रम सिंह मजीठिया से SIT ने संदिग्ध लेनदेन मामले में की पूछताछ (File Photo)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। नशे के मामले में पुलिस जांच का सामना कर रहे पूर्व अकाली कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने पुलिस लाइन पटियाला में सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

    मजीठिया सोमवार सुबह 11 बजे पटियाला पहुंचे। एसआईटी ने एक बार फिर मजीठिया पर 2007 से पूर्व उनकी आय और 2007 से लेकर 2017 तक उनके सत्ता में रहने पर उनकी, उनके परिवार और उनकी कंपनियों के खाते में हुए लेनदेन संबंधी सवाल दागे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIT 194 करोड़ का मांग रही है हिसाब

    एसआईटी आज नहीं बल्कि अब तक जितनी बार भी मजीठिया जांच के लिए पेश हो रहे हैं, उनमें उन्हें विदेशों से मिले 150 करोड़ रुपये और उनकी कंपनी के खाते में आए 194 करोड़ रुपये का हिसाब मांग रही है।

    सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया की जमानत को खारिज करवाने के लिए भी जो एफिडेविट दिया गया था, उसमें भी इन सवालों को रखा गया था और आरोप लगाया कि मजीठिया उनके इन सवालों का जवाब देने में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

    एब्नार्मल ट्रांसेक्शन का स्रोत जानना चाहती है SIT

    एसआईटी की ओर से अभी केवल इस बात पर ही जोर दिया जा रहा है कि उनकी कंपनी में दो वर्षों में जो ‘एब्नार्मल ट्रांसेक्शन’ हुई है, उसका स्रोत क्या है? यही नहीं, एसआईटी इस बात की भी जानकारी चाहती है कि जो प्रापर्टी उन्होंने बनाई है, उसमें 89 करोड़ का कर्ज लिया गया दिखाया गया है जबकि प्रापर्टी की कीमत कहीं अधिक है।

    शेष राशि के स्रोत बताने को कहा गया है। इसके अलावा मजीठिया से यह भी जानने की कोशिश की गई है कि 2007 में जब गैर-नवीनीकरण ऊर्जा विभाग के मंत्री थे तो उन्होंने चार अलग-अलग कंपनियां बनाईं। उनको बनाने का स्रोत भी पूछा गया है।

    मजीठिया ने कही ये बात

    मजीठिया ने पेशी के बाद बाहर आकर कहा कि सरकार द्वारा उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश किए गए थे। इसके बाद उन्होंने अपना पक्ष भी अदालत में रखा है और सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि 17 व 18 मार्च को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम अपनी जांच पूरी करने के बाद अदालत में चालान पेश करे। उन्होंने कहा कि वह 2022 से लगातार अपना पक्ष रखने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारियों के पास पेश होते रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Amritsar News: अमन अरोड़ा का फोन आते ही प्रियंका शर्मा ने संभाला पदभार, मेयर नहीं बनाने से थीं नाराज

    ये भी पढ़ें- फरीदकोट के गुरप्रीत मर्डर केस में बड़ा खुलासा, SIT का दावा- अमृतपाल के राज जानता था इसलिए कराई हत्या