Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद, चप्पे-चप्पे पर हो रही है चेकिंग

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 12:44 PM (IST)

    गणतंत्र दिवस आने ही वाला है। इसे लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। दोनों रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शहर में आने वाले वाहनों वपर पुलिस विश्ष रूप से नजर बनाई हुई है। रविवार को जम्मूतवी से अहमदाबाद जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस की चेकिंग की गई। संदिग्ध दिखाई देने पर एस्कार्ट जवानों को सूचना देने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    गणतंत्र दिवस को लेकर शहर की पुलिस मुस्तैद, सुरक्षा व्यवस्था में बढोतरी

    जागरण संवाददाता, पठानकोट। गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब पुलिस मुस्तैद है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

    दोनों रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। शहर में आने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है। जम्मूतवी से आने वाली ट्रेनों को विशेष तौर से चेक किया जा रहा है। जवानों को आदेश दिए गए हैं कि वो ड्यूटी पहले से और अधिक सतर्क होकर करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के प्रमुख चौकों और बस स्टैंड पर अतिरिक्त जवान तैनात

    सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मिल रही इनपुट के बाद सिटी के दोनों रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौकों व बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है।

    शहर में प्रवेश होने वाले चौपहिया व दो पहिया वाहनों पर भी पुलिस जवान पैनी निगाह रखे हुए हैं ताकि कोई भी शरारती तत्व शहर की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध न लगा सके।

    जम्मूतवी से आने जाने वाली ट्रेनों की विशेष तौर पर चेकिंग

    शनिवार रात और रविवार को दिन में सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के थाना प्रभारी सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में जम्मूतवी से आने व जाने वाली ट्रेनों को विशेष तौर पर चेक किया गया।

    जीआरपी पठानकोट के थाना प्रभारी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही इनपुट के बाद दोनों स्टेशनों पर जीआरपी की टीम आरपीएफ व जिला पुलिस के साथ मिल कर चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। रविवार को चेकिंग के दौरान जम्मूतवी से अहमदाबाद जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस को चेक किया गया। इसके बाद पठानकोट से अमृतसर जाने वाली रावि एक्सप्रेस को चेक किया गया।

    सिटी स्टेशन पर चेकिंग के बाद टीम ने शहर के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी देश के विभिन्न राज्यों से जम्मूतवी व कटड़ा को आने व जाने वाली ट्रेनों को विशेष तौर पर चेक किया गया।

    ट्रेनों के अंदर जाकर जीआरपी टीमों ने यात्रियों को कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति से कुछ न खाएं और यदि कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से ट्रेन एस्कार्ट करने वाले जवानों को देने के लिए कहा गया ताकि समय रहते उसका पता लगाया जा सके।

    चेकिंग दौरान सिटी व कैंट रेलवे स्टेशनों पार्सल घरों, साइकिल स्टैंड, टिकट खिड़की व प्लेटफार्म एरिया को चैक किया गया।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे राजस्व अधिकारी, कई सेवाओं पर पड़ेगा असर; जानें क्या है मामला?

    जवानों को भी पूरी मुस्तैदी से डयूटी करने के आदेश 

    थाना प्रभारी सुखविंद्र सिंह सरां ने कहा कि चेकिंग अभियान दौरान जहां जीआरपी-आरपीएफ, जिला पुलिस व ऐंटीसेबोटिज टीमें यात्रियों पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। वहीं, जीआरपी और आरपीएफ के जवान सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठकर स्टेशनों पर आने व जाने वाले यात्रियों को देख रही है।

    इसके अलावा रेलवे ट्रैक और पुलों पर डयूटी करने वाले जवानों को पुरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए कहा गया है।

    उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला के तहत पठानकोट-कटड़ा रेल सेक्शन पर पड़ते रावी पुल के नीचे सुरक्षा गार्ड से मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्हें अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ करने के लिए कहा है।

    उन्हें कहा गया है कि ट्रैक के पास यदि कोई व्यक्ति घूमता है तो तुरंत प्रभाव से उसकी जानकारी ली जाए। रेलवे ट्रैक की मेंटीनेंस के लिए रेलवे कर्मी के अलावा किसी को भी न चलने दिया जाए। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    यह भी पढ़ें- अफीम, कोकीन और हेरोइन... नशे के जंजाल में बुरी तरह फंसे पंजाब के युवा, सामने आए डरा देने वाले आंकड़े