Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफीम, कोकीन और हेरोइन... नशे के जंजाल में बुरी तरह फंसे पंजाब के युवा, सामने आए डरा देने वाले आंकड़े

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:36 PM (IST)

    Punjab News पंजाब में नशे की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। राज्य के 26 प्रतिशत युवा चरस अफीम कोकेन और हेरोइन जैसे सिंथेटिक ड्रग्स के जाल में फंसे हुए हैं। शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन में यह चौंकाने वाला डेटा पेश किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस सम्मेलन को बुलाया था।

    Hero Image
    पंजाब के 26 फीसदी युवा चरस, अफीम आदि की चपेट में है (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Punjab News: ड्रग्स उपभोग के मामले में पंजाब की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बन गई है। पंजाब के 26 प्रतिशत युवा चरस, अफीम तथा कोकीन व हेरोइन जैसे सिंथेटिक ड्रग्स लेने में लिप्त हैं। इसमें शराब आदि का डाटा शामिल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब देश में ड्रग्स में सर्वाधिक संलिप्त राज्यों में टॉप राज्यों में आता है। यह डाटा शनिवार को ‘मादक पदार्थों की तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन में पेश किया गया।

    यह सम्मेलन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बुलाय गया जिसमें संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले पंजाब ड्रग्स का ट्रांजिट रूट था परंतु अब खपत का भी बड़ा केंद्र बन गया है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में तोड़ा दम

    ड्रग तस्करों के नेक्सस का तोड़ने के लिए थानों में तबादला

    उन्होंने कहा कि पुलिस से ड्रग तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए थानों के मुंशी स्तर तक बड़े तबादले किए गए। थानों का यह हाल हो गया था कि यदि गांव वाले किसी तस्कर को पकड़कर लाते तो लोगों के घरों में पहुंचने से पहले तस्कर अपने गांव पहुंच जाता था।

    उन्होंने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी सुझाव दिया कि वे इस प्रकार का प्रयोग कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विशेष अदालतों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से पंजाब में एक विशेष एनडीपीएस अदालत बनाने की अपील की।

    उन्होंने छह सीमावर्ती जिलों के लिए लाइव निगरान प्रणाली, जेलों के लिए 5-जी जैमिंग उपकरण, सहित अन्य साजो सामान की जरूरत बताते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पंजाब व जेल विभाग से संबंधित ढांचे की मजबूती के लिए 16वें वित्त आयोग के माध्यम से 2829 करोड़ रुपए के फंड देने की मांग की।

    7 मकानों में लगाई आग

    उधर, बठिंडा के अंतर्गत गोनियाना मंडी के गांव दान सिंह वाला में गांववालों ने हेरोइन बेचने का विरोध किया तो तस्करों ने सात घरों में आग लगा दी। इतना ही नहीं तस्करों के 50 से अधिक साथियों ने तेजधार हथियारों से ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया। महिलाओं व बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। गांववालों का आरोप, सूचना देने पर भी नहीं पहुंची पुलिस

    यह भी पढ़ें- Punjab News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे राजस्व अधिकारी, कई सेवाओं पर पड़ेगा असर; जानें क्या है मामला?