पठानकोट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी पुलिस, तभी अचानक मिला लावारिस बैग; अंदर जो था उसे देखकर हर कोई हो गया दंग
पंजाब (Punjab News) के पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान पुलिस को मालवा एक्सप्रेस (Malwa Express) में एक लावारिस बैग मिला जिसमें से पांच पिस्टल और 10 खाली मैगजीन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, पठानकोट। ट्रेनों में आए दिन नाजायज तरीके से हथियार या फिर नशीले पदार्थ की तस्करी एक राज्य से दूसरे राज्य में की जा रही है, जिसे नाकाम करने के लिए जीआरपी पुलिस भी लगातार प्रयत्न कर रही है। इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिला लावारिस बैग
पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान जब दिल्ली से आ रही मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डब्बे को पुलिस ने चेक किया तो उसमें पड़े एक लावारिस बैग की तलाशी ली तो बैग में से पांच पिस्टल और 10 खाली मैगजीन बरामद हुए।
यह भी पढ़ें- आतंकी रिंदा व पशिया के मॉड्यूल से जुड़े BKI के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद; कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद
जीआरपी पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जीआरपी के थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा ट्रेनों की चेकिंग की जा रही थी।
मालवा एक्सप्रेस में अज्ञात बैग से पिस्टल और मैगजीन बरामद।
लावारिस बैग से 5 पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद
इस दौरान मालवा एक्सप्रेस के जरनल डिब्बे की चेकिंग की जा रही थी, जिस दौरान एक लावारिस बैग पुलिस को बरामद हुआ, जिसकी तलाशी लेने पर बैग में से पांच पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद हुए हैं। पुलिस ने हथियारों को कब्जे में लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से इस सारे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और आरोपितों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी पठानकोट में जीआरपी पुलिस ने दो पिस्टल के साथ एक शख्स को काबू किया था, जिस मामले की पुलिस की ओर से तफ्तीश जारी है।
केंद्रीय जेल में तलाशी में हवालाती से मोबाइल बरामद
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो कपूरथला के थेह काजला में स्थित माडर्न जेल में तलाशी अभियान के दौरान हवालाती से एक मोबाइल फोन समेत बैटरी बरामद हुआ है। जेल प्रबंधन ने मोबाइल को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों और थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित हवालाती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।