Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से हथियार लाने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:42 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से तीन पिस्टल बरामद हुए है। यह हथियार पाकिस्तान से लागकर पंजाब के विभिन्न जिलों में सप्लाई किए जाते थे। एसएसपी देहाती चरनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों का धंधा कर रहे है। जिसके आधार पर नाकाबंदी कर आरोपित गिरफ्तार हो गया है।

    Hero Image
    तस्कर के पास से बरामद हुए हथियारों की तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। जिला देहाती की पुलिस ने पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर पंजाब में अलग-अलग जिलों में सप्लाई करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से तीन पिस्टल बरामद हुए है। इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने पिस्टल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान गांव मुहावा घरिंडा के बलबीर सिंह और गांव छिड्डन के हरविंदर सिंह उर्फ चमकौर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है और इनसे कई खुलासे होने की संभावना है।

    अवैध हथियारों के धंधे की मिली थी खबर 

    एसएसपी देहाती चरनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों का धंधा कर रहे है। इसी के आधार पर गांव मुहावा के नजदीक नाकाबंदी की गई और मोटर साइकिल (पीबी-02-सीएफ-0619) पर सवार होकर आ रहे युवक को शक के आधार पर रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो 9 एमएम, एक प्वाइंट 30 बोर का पिस्टल, दो मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये की करंसी बरामद हुई।

    यह भी पढ़ें-क्या है पंजाब हाउसिंग फाइनेंस की माफी योजना, लोगों को कैसे मिलेगा इसका फायदा

    हथियारों की तस्करी करता था आरोपित

    पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित बार्डर पार से हथियारों की तस्करी करता है और पंजाब के अलग-अलग जिलों में इसे अवैध तरीके से सप्लाई करता है।

    पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि इसी तरह एक अन्य मामले में 15 जनवरी 2024 को पुलिस को घरिंडा में एक लावारिस फार्च्यूनर कार बरामद हुई थी।

    उसमें से छह जिंदा कारतूस भी मिले थे। इस मामले में पुलिस ने गांव छिड्डन के हरविंदर सिंह उर्फ चमकौर को प्वाइंट 32 बोर की पिस्तौल के साथ खासा पुल से गिरफ्तार किया।

    आरोपित ने बताया कि एक फार्च्यूनर गाड़ी अपने एक साथी गांव दोजोवाल के जसकरन सिंह के साथ मिलकर दिल्ली से चोरी की थी। इस संबंधी में नोर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक क्राईम ब्रांच दिल्ली में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस उसके साथी जसकरन सिंह की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और इनसे कई खुलासे होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें-ट्रायल कोर्ट में आरोपियों को पेश करने पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट सख्त, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं