Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी रिंदा व पशिया के मॉड्यूल से जुड़े BKI के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद; कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद

    पंजाब के तरनतारन जिले से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैं। इनके पास से दो पिस्टल दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ के रूप में हुई है। ये दोनों मूल रूप से तरनतारन जिले के ही रहने वाले हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 23 Feb 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, BKI के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद। फोटो जागरण

    धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। बब्बर खालसा इंटरनेशनल बीकेआई से संबंधित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा व यूएसए में बैठे आतंकी हैपी पशिया से जुड़े आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब करते हुए स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल एसएसओसी मोहाली की टीम ने तरनतारन जिले से संबंधित दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदीश सिंह उर्फ जग्गा निवासी हरिके पत्तन, शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ निवासी गांव जोणेके के तौर पर इनकी पहचान हुई है। इन दोनों के कब्जे से दो पिस्टल, दो मैगजीन, पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपितों से पूछताछ के आधार पर कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

    लोगों में इस गिरोह का बना है खौफ

    मूल रूप से जिला तरनतारन के गांव पक्खोपुरा निवासी हरविंदर सिंह रिंदा लंबे समय से पाकिस्तान में बैठा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर उसने कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरिके व यूएस में बैठे हैपी पशिया के साथ गठजोड़ किया हुआ है।

    पंजाब व अन्य राज्यों में आरपीजी हमलों से लेकर हत्या, लूटपाट, रंगदारी के मामलों के चलते उक्त गिरोह का काफी खौफ बना हुआ है।

    रविवार को एसएसओसी मोहाली की टीम के हाथ उक्त मॉड्यूल से संबंधित दो आतंकी लगे। जगदीश सिंह उर्फ जग्गा निवासी हरिके पत्तन व शुभदीप सिंह औलख निवासी जोणेके जिला तरनतारन की गिरफ्तारी के बाद तरनतारन पुलिस ने भी इनका रिकॉर्ड खंगालीना शुरू कर दिया है।

    नांदेड़ में हत्या की वारदात को दिया था अंजाम

    सूत्रों की मानें तो तीन वर्ष पहले आतंकी रिंदा के भाई की नांदेड़ में हत्या हुई थी। उक्त हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपित को संबंधित पुलिस ने पकड़ लिया था। जनवरी महीने में उक्त आरोपित जेल से बाहर आया, जिसकी भनक आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा को लगी।

    रिंदा ने 10 फरवरी को अपने नए बनाए मॉड्यूल की सहायता से उक्त आरोपित की नांदेड़ में हत्या करवा दी थी। उक्त हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आतंकी शुभ और जग्गा ने पंजाब का रुख किया था।

    गिरफ्तारी की डीजीपी ने की पुष्टि

    बता दें कि हरविंदर सिंह रिंदा, लखबीर सिंह हरिके व हैपी पशिया की ओर से इन आरोपितों को अन्य वारदातों को अंजाम देने का लक्ष्य दिया गया था। रविवार काके एसएसओसी मोहाली की टीम द्वारा सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    उनके कब्जे से दो पिस्टल, दो मैगजीन, पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बीकेआई से संबंधित दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाली है।

    तरनतारन के एसपीआई अजय राज सिंह का कहना है कि जिले से संबंधित दोनों आतंकियों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस मामले में और गिरफ्तारी होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में हुईं शामिल