Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Train Canceled: जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद... पंजाब के यात्रियों की बढ़ी परेशानी, बस अड्डों पर लगी भीड़

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 05:56 PM (IST)

    इन दिनों जम्मू के रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे पुनर्निर्माण के काम के कारण रेल यातायात ठप है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लोग बसों और टैक्सियों का रुख कर रहे हैं। हालांकि इन माध्यमों की यात्रा करना यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रहा है। जीएम मनदीप सिंह संधू ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल बस चलाई गई हैं।

    Hero Image
    जम्मू रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण का कार्य, यात्री परेशान

     जितेंद्र शर्मा,पठानकोट। उत्तर रेलवे जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्निर्माण के कार्य के कारण जम्मू रेलवे यार्ड में रेल ब्लॉक किया गया है। इसके मद्देनजर छह मार्च तक पठानकोट होकर जम्मूतवी, ऊधमपुर और कटरा आने जाने वाली 65 ट्रेन अगले 53 दिन तक रद्द रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही तीन ट्रेनों को पठानकोट कैंट और पठानकोट जंक्शन स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

    यात्री बसों की ओर कर रहे हैं रुख 

    कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू को नई डिवीजन घोषित किया था। इसके बाद जम्मूतवी स्टेशन की डेवलपमेंट और नए प्लेटफॉर्म का काम किया जा रहा है। इसके कारण उत्तर रेलवे ने ब्लॉक किया है।

    इससे दूर-दराज से आकर जम्मू और कटरा माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों समेत अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    यात्रियों को पठानकोट से महंगे किराए खर्च करके बसों के जरिए जम्मू और कश्मीर जाना पड़ रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाली अन्य ट्रेनों का ठहराव ज्यादातर पठानकोट कैंट पर ही हो रहा है।

    भारी खर्च पर यात्री जा रहे हैं जम्मू

    रेल सेवा बंद होने के कारण यात्रियों को बस स्टैंड की ओर रुख करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर पहुंचने वाली यात्रियों की लगातार बढ़ रही संख्या के बाद यात्रियों को या तो अतिरिक्त पैसा खर्च कर टैक्सी से जम्मू जाना पड़ रहा है या फिर घंटों बस का इंतजार करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ बनेगा स्टार्टअप कैपिटल, इस महीने लागू होगी नीति; महिलाओं पर विशेष फोकस

    पठानकोट बस अड्डे पर पहले से ही जम्मू के लिए एक-दो बस ही चलती है। अधिकतर यात्री रेल के माध्यम से ही जम्मू जाते थे। इसका बड़ा कारण था कि बस के बजाय रेल सुविधा बेहद सस्ती थी। अब ट्रेन सुविधा ठप होने के बाद समस्या बढ़ गई है। यात्रियों की मानें तो एक ट्रेन के रद्द होने के कारण बस स्टैंड पर करीब एक हजार के करीब यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है और उन्हें परेशानी हो रही है।।

    क्या कहते हैं यात्री 

    बस स्टैंड पर पहुंचने वाले यात्री राम किशन, देविका रानी, प्रीति ने बताया कि वे सुबह से ही बस स्टैंड पर बैठी हुई है। अभी तक उन्हें कोई बस सुविधा जम्मू के लिए नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि वे जम्मू यात्रा पर जाना चाहते हैं, दोपहर होने को है,अभी तक सिर्फ दो बसें आई हैं। इस दौरान बसों में धक्का-मुक्की की जा रही है।

    यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण चलाई जाएंगी स्पेशल बसें: जीएम मनदीप सिंह संधू

    इस संबंध में जीएम मनदीप सिंह संधू ने बताया कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इस रूट पर स्पेशल बसें चलाकर यात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस मार्ग पर पंजाब रोडवेज के साथ-साथ एचआरटीसी की ओर से भी सुविधाएं दी जा रही है। यात्रियों को कोई दिक्कत न आए,इसके लिए पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो की ओर से अतिरिक्त प्रयास किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- पंजाब को दहलाने की साजिश! लगातार धमाकों के बीच निशाने पर कई नेताओं के करीबी, खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट