Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी घर का बिजली कनेक्शन काटने का सरकार ने किया खंडन

    By Sushil Pandey Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 06:08 PM (IST)

    पंजाब में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पुश्तैनी घर के बिजली कनेक्शन कटने का मामला गर्मा गया। हालांकि पावरकम का कहना है कि अगले बिजली बिल चक्र के लिए 6760 रुपये की अग्रिम राशि है। डिप्टी कमिश्नर रंधावा ने इन मीडिया रिपाेर्ट का खंडन किया।

    Hero Image
    Punjab News: खटकड़ कलां स्थित शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी घर का कनेक्शन कटने की मीडिया रिपोर्ट का खंडन।

    जागरण संवाददाता, नवांशहर। Punjab News: जिला प्रशासन ने शनिवार को खटकड़ कलां स्थित शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी घर का कनेक्शन कटने की मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया और स्पष्ट किया कि शहीद भगत सिंह के घर का बिजली बिल बकाया नहीं है। डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने कहा, "इस ऐतिहासिक घर के बिजली खर्च के लिए पावरकाम को 6760 रुपये का अग्रिम बिल भुगतान किया गया है। वर्णणीय है कि कांग्रेस की प्रदेश लीडरशीप की ओर से आम आदमी पार्टी के मंत्री फौजा सिंह सरारी की गिरफ्तारी के लिए खटकड़ कलां में शुक्रवार को रोष प्रदर्शन किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस पेमैंट बिजली बिल के पास बकाया

    इसमें पंजाब प्रदेश के के सभी वरिष्ठ लीडर मौजूद थे। इसी दौरान किसी ने नेताओं को बताया कि शहीद भगत सिंह के घर का बिजली बिल बकाया है। इस दौरान एक निजी चैनल की ओर से इस खबर को चलाया गया। शनिवार को प्रदेश सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिजली का बिल बकाया नहीं है बल्कि उनकी एडवांस पेमैंट बिजली बिल के पास बकाया है। इसलिए कनेक्शन काटने का कोई सवाल ही नहीं है।

    भगत सिंह के पुश्तैनी घर में अलग से बिजली कनेक्शन

    डिप्टी कमिश्नर एनपीएस रंधावा ने कहा कि खबर को चलाने से पहले पावर काम के समर्थ अधिकारी का वर्शन लिया जाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि मीडिया के एक वर्ग से घर के नाम का इस्तेमाल न करने की भी अपील की क्योंकि इस ऐतिहासिक स्थान से लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। इससे पहले बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने भी मीडिया चैनलों को स्पष्ट किया था कि खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह के पैतृक घर या संग्रहालय का बिजली कनेक्शन कभी नहीं काटा गया। उल्लेखनीय है कि शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी घर में सांस्कृतिक कार्य विभाग के नाम से अलग से बिजली कनेक्शन है।

    यह भी पढ़ें-Diwali 2022: लुधियाना में दीवाली का जश्न रहेगा फीका, 2 घंटे ही पटाखे चलाने की छूट; बाद में दर्ज होगा पर्चा

    यह भी पढ़ें-Electricity Theft in Punjab: पावरकाम ने पकड़े बिजली चाेरी के 20 मामले, 5.62 लाख रुपये जुर्माना ठाेका