Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान फीडर पर पुल के निर्माण कार्य के दौरान नहर में गिरा मजदूर, तलाश जारी

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 05:57 PM (IST)

    पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। थांदेवाला गांव में राजस्थान फीडर पर चल रहे पुल निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर नहर में गिर गया। गोताखोरों द्वारा तलाशी अभियान जारी है लेकिन देर शाम तक मजदूर का पता नहीं चल सका। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। कहा जा रहा है ठेकेदार की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।

    Hero Image
    गोताखोर कर रहे हैं मजदूर की तलाश

     जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर के गांव थांदेवाला में राजस्थान फीडर पर चल रहे पुल के निर्माण कार्य के दौरान सुबह करीब दस बजे एक मजदूर नहर में गिर गया। गोताखोरों द्वारा नहर में मजदूर की तलाश की जा रही है, मगर देर शाम तक वे न मिल सका। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल के पास से गुजरते समय नगर में गिरा

    गांव थांदेवाला में राजस्थान फीडर के ऊपर दो पुलों के निर्माण का कार्य चल रहा है। यह कार्य अभी 40 प्रतिशत ही हुआ है। मगर आज कार्य के दौरान एक मजदूर जोकि हाईड्रा चालक है वो नहर में गिर गया।

    मौके पर मौजूद गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव थांदेवाला में नहर पर रणजीत सिंह उर्फ पिंटू (28) वासी मुक्तसर उसके साथ ही कार्य करता है। वे हाईड्रा चालक के तौर पर कार्य कर रहा है। सुबह करीब दस बजे वे पास ही में चाय पीने जा रहा था और पुल के पास से गुजरने लगा और नहर में गिर गया।

    यह भी पढ़ें- Punjab news: नशे के खिलाफ अभियान में चार घंटे में पुलिस ने 290 तस्कर किए गिरफ्तार, 232 पर केस

    पुल पर रखी गईं चालियां बांधी नहीं गई थीं

    गुरप्रीत सिंह व अन्य मजदूरों के अनुसार वह ठेकेदार की लापरवाही का शिकार हुआ है, क्योंकि पुल पर रखी गईं चालियां बांधी नहीं गई थीं और न ही जाल बिछाया गया था। न ही पुल पर नीचे को कोई रस्सियां लटकाई गईं थी। जिस कारण चाली समेत ही रणजीत नहर में गिर गया।

    उधर मौके पर पहुंचे तहसीलदार जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें एसडीएम का फोन आया था कि यह घटना घटी है। वे मौके पर आए हैं । उन्होंने कहा कि पुल का अभी चालीस प्रतिशत कार्य हुआ है। पहले तो पुल जब बन रहा है तो उसके ऊपर से मजदूर को गुजरना ही नहीं चाहिए था।

    पहली गलती तो उसकी खुद की है। दूसरी गलती ठेकेदार की है जिसकी लापरवाही से ये घटना घटी है। ठेकेदार ने न चालियां बांधी न कोई नीचे रस्सियां लटकाई। अगर कोई रस्सियां ही लटकाई होती तो शायद वो लटकर अपनी जान बचा सकता था।

    उधर, साइट इंचार्ज रजनीश पाण्डेय ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही इस पुल का कार्य शुरू हुआ है। हालांकि नहर पर दो पुलों का कार्य चल रहा है। एक का कार्य करीब पंद्रह दिन से हो रहा है, मगर इस नहर के पुल पर कार्य दो दिन पहले ही शुरु हुआ है।

    जिस कारण अभी तो जाल बिछाया ही जा रहा था और नट-बोल्ट भी पूरी तरह कसे नहीं गए थे। वे तो हर किसी को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अभी पुल का कार्य चल रहा है तो इस तरफ से न गुजरें। इसके लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2025 के लिए 22 मार्च तक करें आवेदन, परीक्षा का आयोजन 8 मई से