कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2025 के लिए 22 मार्च तक करें आवेदन, परीक्षा का आयोजन 8 मई से
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 22 मार्च तक आवेदन करा सकते हैं। यह परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच कंप्यूटर-आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। आवेदन में सुधार के लिए 24 से 26 मार्च कर आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च रात 11.50 बजे तक रहेगी। परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून के बीच कंप्यूटर-आधारित टेस्ट मोड में किया जाना है। एनटीए की ओर से परीक्षा का विस्तृत पेपर-वार शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
पंजीकरण के अलावा उम्मीदवारों को 23 मार्च रात 11.50 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एनटीए उम्मीदवारों को जमा किए गए फॉर्म में किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए 24 मार्च से 26 मार्च तक आवेदन सुधार विंडो की सुविधा प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें- 8 साल के बच्चे को दोस्तों से लगी चिट्टे की लत, अपने ही घर में करने लगा चोरी; हफ्ते में कई बार लेता था इंजेक्शन
आवेदन शुल्क अलग-अलग होगा
सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन शुल्क चुने गए विषयों की संख्या और उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग रहेगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड और कार्यक्रम की आवश्यकताओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा।
इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असम, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद क्रेडेंशियल का उपयोग करके लागिन करें। अब आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने के बाद आनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें।
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पंजीकरण के दौरान प्रदान किया गया ईमेल पता और मोबाइल नंबर सटीक रहें क्योंकि एनटीए सभी संचार ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- नशा तस्करों के खिलाफ CM मान के बुलडोजर एक्शन को हाई कोर्ट में चुनौती, कार्रवाई को बताया SC के आदेश के खिलाफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।