Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab news: नशे के खिलाफ अभियान में चार घंटे में पुलिस ने 290 तस्कर किए गिरफ्तार, 232 पर केस

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 05:34 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार घंटे में 290 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश के बाद शुरू हुए इस अभियान में पुलिस ने 232 के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। पुलिस ने राज्य के सभी 28 जिलों में यह कार्रवाई की है। कार्रवाई शुरू करने से पहले नशा तस्करों की एक सूची तक तैयार की गई थी।

    Hero Image
    नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस सख्त पकड़े तस्कर

     राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध नशे विरुद्ध अभियान का आगाज किया। राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में सुबह नौ बजे शुरू हुए इस अभियान के तहत पुलिस ने चार घंटे में ही 290 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 232 के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के आदेश के 24 घंटों के भीतर कार्रवाई

    पुलिस ने यह अभियान शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से तीन महीने में राज्य को नशा मुक्त बनाने के आदेश के मात्र 24 घंटे के भीतर ही शुरू किया है।

    पुलिस नशा तस्कों राज्य के सभी डीसी व एसएसपी अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया था कि सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाएगी।

    खास बात यह है कि हर जिले में कार्रवाई शुरू करने से पहले नशा तस्करों की एक सूची तक तैयार की गई थी लेकिन पुलिस कार्रवाई की पहले से ही सूचना मिलने पर नशा तस्कर घरों से फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- जालंधर में पुलिस का एनकाउंटर, गैंगस्टर सोनू खत्री गैंग के दो गुर्गों को दबोचा

    369 हॉटस्पाट पर दबिश दी गई

    जालंधर देहात और नवांशहर में पुलिस शनिवार की सुबह जब नशा तस्करों के घरों तक पहुंची तो वहां पर ताले लटके मिले। आसपास के लोगों से जब पूछा गया तो उनका भी यही कहना था कि एक दिन पहले तो सभी अपने घरों में ही थे।

    डीजीपी गौरव यादव की देखरेख में शनिवार को पुलिस अधिकारियों की अगुआई में शुरू हुए इस अभियान के दौरान कुल 369 हॉटस्पाट पर दबिश दी गई।

    पुलिस ने सबसे पहले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया और फिर पुलिस टीमों जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं उन्होंने पहले से चिह्नित नशा तस्करों के घरों का चप्पा-चप्पा तक खंगाला।

    इलाके में की गई नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजरने वाले हर शख्स की भी गहन तलाशी ली गई। दोपहर एक बजे तक चली इस कार्रवाई के दौरान वाहनों की भी तलाशी ली गई और कागजात पूरे न होने पर वाहनों के चालान भी काटे गए।

    उल्लेखनीय है कि पंजाब में मान सरकार ने पिछले कुछ दिनों से नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। पिछले कई दिनों से नशा तस्करों के खिलाफ मान सरकार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्टाइल अपनाया है। बीते गुरुवार को पंजाब के लुधियाना, पटियाला और संगरूर में मान सरकार ने नशा तस्करों के मकानों पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें- नशा तस्करों के खिलाफ CM मान के बुलडोजर एक्शन को हाई कोर्ट में चुनौती, कार्रवाई को बताया SC के आदेश के खिलाफ

    comedy show banner
    comedy show banner