Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident: मुक्तसर साहिब में सालासर डाक ध्वजा लेकर जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, दो की मौत; 3 घायल

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 02:50 PM (IST)

    पंजाब (Punjab Accident) के श्री मुक्तसर साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु सालासर धाम के दर्शनों के लिए पैदल डाक ध्वजा लेकर जा रहे थे। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    मुक्तसर साहिब हादसे के मृतको की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब (Punjab Accident) के श्री मुक्तसर साहिब में सालासर डाक ध्वजा लेकर शहर से निकले दो श्रद्धालुओं की रावतसर के पास हादसे में मौत हो गई। जबकि तीन अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।

    तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत

    शनिवार की रात मुक्तसर से कुछ श्रद्धालु एक साथ पैदल डाक ध्वजा लेकर सालासर धाम के दर्शनों के लिए निकले थे। सोमवार की सुबह करीब चार बजे वह लोग धन्नासर व रावतसर के दरमियान चले जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई कार; ड्राइवर की मौत

    श्रद्धालु आपस में एक-दूसरे के साथ ध्वज अदला-बदली कर रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार एक कार आई, जिसने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

    नींद में था कार चालक

    बताया जा रहा है कि कार चालक भी निद्रा में था, जिसने श्रद्धालुओं पर कार चढ़ा दी। हादसे में कपिल अरोड़ा (40) वासी तिलक नगर मुक्तसर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सरकारी अध्यापक अशोक कुमार (45) वासी भट्ठे वाली गली को घायल होने के चलते मलोट अस्पताल लाया गया, जिसने वहां पहुंचते दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में तीन अन्य घायलों में बागवाली गली निवासी सुनील बठिंडा में दाखिल है। अन्य दो को मामूली चोटें आई हैं।

    बता दें कि अशोक का पांच वर्ष का एक बेटा और अढ़ाई वर्ष की एक बेटी है। जबकि कपिल का पांच वर्ष का बच्चा है। सड़क हादसे में मुक्तसर के दो श्रद्धालुओं की मौत से शहर की समूह धार्मिक संस्थाओं व लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

    यह भी पढ़ें- जयपुर हादसे में लखनऊ का पूरा परिवार खत्म: इंजीनियर, पत्नी-बच्ची और माता-पिता... दुर्घटना ने लील ली पांच जिंदगियां