Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर हादसे में लखनऊ का पूरा परिवार खत्म: इंजीनियर, पत्नी-बच्ची और माता-पिता... दुर्घटना ने लील ली पांच जिंदगियां

    राजस्थान के जयपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। मृतकों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक उनकी पत्नी प्रियांशी छह माह की बेटी श्री अभिषेक के वृद्ध पिता सत्यप्रकाश और मां रामादेवी शामिल हैं। लखनऊ से परिजन जयपुर के लिए रवाना हो गए।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 13 Apr 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क हादसे में पूरा परिवार ही खत्म हो गया। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए राजस्थान गए लखनऊ के एक ही परिवार के पांच लोगों की रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह भीषण हादसा राजस्थान के जयपुर जिले के दौसा के मनोहरपुर मोड़ पर हुआ, जहां वर्ना कार और कंटेनर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के लखनऊ स्थित मुसासाहिबगंज, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित घर में कोहराम मच गया।

    खाटू श्याम मंदिर जा रहा था परिवार

    कार में सवार पूरा परिवार जयपुर से खाटू श्याम मंदिर जा रहा था। इसी दौरान कार सामने से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक (32), उनकी पत्नी प्रियांशी (28) और छह माह की मासूम बेटी श्री की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही अभिषेक के वृद्ध पिता सत्यप्रकाश (65) और मां रामादेवी (60) की भी मौके पर ही जान चली गई।

    खबर मिलते ही जयपुर के लिए रवाना हुए परिजन

    हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जिसकी सूचना फोन पर लखनऊ स्थित परिजनों को दी गई। खबर मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार गहरे सदमे में आ गए और जयपुर के लिए रवाना हो गए।

    लखनऊ में परिजनों और पड़ोसियों का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग लगातार घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 

    कार के उड़े परखच्चे

    इस हादसे के बाद, कार और ट्रेलर में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कार और ट्रेलर की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

    इसे भी पढ़ें- राजस्थान: मनोहरपुर-दौसा NH पर कार और ट्रेलर की टक्कर, खाटू श्याम जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत