Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: मनोहरपुर-दौसा NH पर कार और ट्रेलर की टक्कर, खाटू श्याम जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 11:12 AM (IST)

    राजस्थान के जयपुर में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादस हुआ है। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। सभी लोग कार में सवार होकर खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उनकी कार का एक ट्रेलर के साथ जबरदस्त टक्कर हुआ और लोगों की मौके पर मौत हो गई।

    Hero Image
    जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार सुबह जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवा पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। घटना नेकावाला टोल प्लाजा के पास घटी, जब खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार की कार की ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

    इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक 1 साल के बच्चे की भी मौत हुई है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जिस गाड़ी से ये लोग जा रहे थे, उस गाड़ी में उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट है।

    बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के लोग कार में सवार होकर खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर उनकी कार का एक ट्रेलर के साथ जबरदस्त टक्कर हो गया, जिसके बाद चीख पुकार मच गई थी।

    कार के उड़े परखच्चे

    इस हादसे के बाद, कार और ट्रेलर में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कार और ट्रेलर की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस ने जोधपुर में इनामी तस्कर भजनलाल बिश्नोई को किया गिरफ्तार, ऐसे देता था अपराध को अंजाम