राजस्थान पुलिस ने जोधपुर में इनामी तस्कर भजनलाल बिश्नोई को किया गिरफ्तार, ऐसे देता था अपराध को अंजाम
राजस्थान पुलिस ने जोधपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50000 रुपये के इनामी तस्कर भजनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन रेड प्रेयरी के तहत 4 महीने की मेहनत के बाद उसे नाथद्वारा के एक होटल से पकड़ा। भजनलाल मध्यप्रदेश से मारवाड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करता था और साल में 1-2 करोड़ कमाता था। उसके साथी रुपाराम सहित तीन अन्य भी हिरासत में हैं।

जेएनएन, जोधपुर। राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50000 रुपये का इनामी अपराधी भजनलाल को गिरफ्तार किया है। जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की ओर से गठित साइक्लोनर टीम द्वारा ऑपरेशन रेड प्रेयरी चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया रेंज आईजी द्वारा साइक्लोनर टीम के गठन के बाद में यह 98वीं सफलतम करवाई है।
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में साइक्लोनर टीम द्वारा ऑपरेशन रेड प्रेयरी की शुरुआत 4 महीने पहले हुई जिसमें मादक द्रव्य पदार्थ की तस्करी में वांछित 50000 रुपये का इनामी अपराधी भजनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई। तस्कर भजनलाल पुत्र नारायण राम विश्नोई निवासी बाछला पुलिस थाना धोरीमन्ना का निवासी है और तस्करी की दुनिया का सरताज बन चुका था।
भजनलाल का मोड्स ऑपरेंडी
भजनलाल मध्यप्रदेश से राजस्थान के मारवाड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करता था। वह एक वर्ष में सिर्फ 100 दिन कार्य करता और एक से दो करोड रुपए तस्करी द्वारा कमाता था। भजनलाल बिश्नोई के तस्करी के लिए एक रात से ज्यादा कहीं पर भी नहीं रूकता और किसी भी फोन को 3 दिन से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता था इसके साथ ही तस्करी में एक वाहन का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही करता था।
होटल के कमरे से किया गया गिरफ्तार
जोधपुर रेंज की टीम ने 4 महीने तक भजनलाल बिश्नोई का पीछा करते हुए सुराग जुटाए। उसे राजस्थान के नाथद्वारा के होटल के कमरे से गिरफ्तार कर लिया इस कमरे में तीन राज्यों में वांछित अपराधी रुपाराम को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। इसके साथ ही भजनलाल के साथ कार्य करने वाले उसकी टीम के तीन लोगों को भी अपनी हिरासत में लिया है एक की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।