Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई कार; ड्राइवर की मौत

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Apr 2025 02:33 PM (IST)

    यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक कार चालक की दुखद मौत हो गई। तड़के करीब तीन बजे नोएडा से आगरा जाते समय 37वें किलोमीटर पर एक ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक कार चालक की दुखद मौत हो गई। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जेवर। यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा तड़के करीब तीन बजे नोएडा से आगरा जाते समय यमुना एक्सप्रेसवे के 37वें किलोमीटर पर हुआ। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    मृतक चालक की हुई पहचान

    सूचना पर पहुंची पुलिस और जेपी इंफ्राटेक की राहत एवं बचाव टीम ने कार चालक रोहित राज (41) पुत्र विनय कुमार सिन्हा, निवासी नॉलेज पार्क थर्ड ग्रेटर नोएडा को एंबुलेंस से जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक आईटीएस डेंटल कॉलेज नॉलेज पार्क में एचआर था। उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह यमुना एक्सप्रेसवे पर कैसे पहुंचा।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें: नोएडा की सोसायटी में पानी की किल्लत से परेशान हुए 5 हजार लोग, टैंकर मंगवाकर पानी की गई व्यवस्था