नोएडा की सोसायटी में पानी की किल्लत से परेशान हुए 5 हजार लोग, टैंकर मंगवाकर पानी की गई व्यवस्था
सेक्टर-78 की अंतरिक्ष गोल्फव्यू-2 सोसायटी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। निवासियों का आंधी से सेक्टर में बिजली पोल तिरछे होने का आरोप लगाया है। साथ ही शनिवार सुबह गंगाजल आपूर्ति नहीं होने का दावा किया। नोएडा प्राधिकरण के जल खंड और विद्युत विभाग ने आरोपों को खारिज कर दिया। लोगों को पानी के टैंकर के जरिये जल आपूर्ति कराई गई।

जागरण संवाददाता,नोएडा। सेक्टर-78 की अंतरिक्ष गोल्फव्यू-2 सोसायटी में पांच हजार निवासियों को शनिवार जल आपूर्ति नहीं हो सकी। आरोप है कि बीती शाम आंधी से बिजली के पोल टेडे होने पर प्राधिकरण की ओर से होने वाली गंगाजल की आपूर्ति बाधित रही।
जल आपूर्ति नहीं होने से सोसायटी में हाहाकार मच गया, लोग हंगामा करने लगे, जिसे शांत कराने के लिए मेंटीनेंस विंग को सोसायटी में पानी के टैंकर मंगाकर जल आपूर्ति करानी पड़ी, जिसने पूरे व्यवस्था की पोल खोल दी, क्योंकि एक-एक करोड़ रुपये के फ्लैट में रहने वाले लोगों को मलिन बस्ती की तरह पानी के टैंकर के जरिये जल आपूर्ति कराई है।
आंधी में टेडे हो गए बिजली के कई पोल
यह हाल उस शहर की सोसायटी का रहा, जो प्रदेश के शो विंडो में बनी है, जिसका चेहरा दिखाकर प्राधिकरण अधिकारी व सरकार विदेशी निदेश शहर व जिले में लाने का दावा कर रही है।
आश्चर्य चकित करेन वाली बात यह है कि प्राधिकरण, बिल्डर, विद्युत निगम अधिकारी तक दावा कर रहे है कि वैकल्पिक व्यवस्था से सेक्टर में जल आपूर्ति की गई, प्राधिकरण के जल खंड के महाप्रबंधक ने गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने से इनकार कर दिया है।
बंद था अवर अभियंता का भी फोन
जबकि निवासी रंजन सामन्त्रेय का कहना है कि आंधी में सेक्टर में बिजली के कई पोल टेडे हो गए थे जिससे आपूर्ति ठप हो गई। बिजली न आने पर उपकेंद्र में संपर्क किया, लेकिन अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया। अवर अभियंता का भी फोन बंद था।
सुबह ऑफिस जाने व अन्य जरूरी काम के लिए वाशरूम में टंकी चालू की तो जल आपूर्ति नहीं हुई। इस बीच मेंटीनेंस विंग ने बताया कि प्राधिकरण के पंप हाउस में बिजली न होने से रात में पानी की आपूर्ति नहीं हुई जिससे सुबह को पानी के टैंकर मंगाए हैं।
पंप ऑपरेटर से पता चला कि बिजली नहीं होने से पानी की आपूर्ति प्रभावित है। प्राधिकरण ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि बिजली बहाली का काम जल्द पूरा कर लेंगे। सोसायटी में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है।
रंजन सामन्त्रेय के मुताबिक, विद्युत निगम ने शाम चार बजे बिजली के पोल ठीक किए। निवासी योगेंद्र गौर का कहना है कि सोसायटी में गंगाजल की आपूर्ति राम भरोसे है। गंदा पानी आने से फ्लैट में रहना मुश्किल हो जाता है। उनका गंभीर आरोप है कि गंदे पानी से बेटी और नाती काे स्किन बीमारी हो गई। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
गंगाजल आपूर्ति पर अपने-अपने दावे
बिजली आपूर्ति बाधित होने से प्राधिकरण के प्लांट से गंगाजल की आपूर्ति नहीं हुई। निवासियों के लिए टैंकर मंगाकर पानी की व्यवस्था की। - राहुल गुप्ता, प्रबंधक प्रापर्टी, अंतरिक्ष गोल्फव्यू-2
आंधी से पोल तिरछे हो गए थे लेकिन एक-दो घंटे बाद वैकल्पिक व्यवस्था से आपूर्ति सेक्टर में चालू कर दी गई थी। किसी सोसायटी से कोई शिकायत नहीं मिली। - दीपक कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी, यूपीपीसीएल
रात में आंधी के दौरान कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति हुई थी लेकिन एक घंटे में प्लांट में गंगाजल स्टोर हो गया था। सुबह के समय पूरे सेक्टर में पानी की आपूर्ति की गई। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली। अंतरिक्ष गोल्फव्यू-2 सोसायटी में अंदर ही कुछ दिक्कत है। - आरपी सिंह, महाप्रबंधक (जल-सीवर), नोएडा प्राधिकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।