'सरकार के इशारे पर हुआ', सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आतंकी चौड़ा पर दर्ज FIR से शिअद नाखुश; लगाया बड़ा आरोप
शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने मुक्तसर में कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा पर दर्ज केस पर सवाल उठाया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला सरकार के इशारे पर हुआ। बता दें कि सुखबीर बादल पर 4 दिसंबर को हमला हुआ था।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में शिअद के पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा पर जिन धाराओं के तहत हल्का फुल्का केस दर्ज किया गया है उससे शिअद खुश नहीं है। चीमा ने आरोप लगाया कि यह सारा घटनाक्रम पंजाब सरकार के इशारे पर हुआ है।
दलजीत चीमा ने सरकार पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी प्रोटेक्शन देकर नारायण सिंह चौड़ा को सुखबीर के करीब पहुंचाया गया है। इसके बाद मामले को डायवर्ट करने के लिए सहानुभूति की बात की गई इसमें भी सरकार की गलत नियत सामने आती है।
दलजीत चीमा ने कहा कि मैंने कभी नहीं देखा कि विपक्ष को सरकार ऐसे समाप्त करने का प्रयास करती है। लेकिन पंजाब में राज्य सरकार विपक्ष को समाप्त करने की यह कोशिश कर रही है। बड़े सिख नेताओं को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
अभी और खुलासे होने बाकी है- चीमा
चीमा ने कहा कि नारायण सिंह चौड़ा गुरु का सिख नहीं हो सकता,क्योंकि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से जिस सिख सेवक को सेवा लगाई गई है उसे पवित्र दरबार श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंच कर गोली मारने का काम एक सच्चा सिख नहीं कर सकता।
श्री अकाल तख्त साहिब से ऊपर सिख पंथ के लिए कोई अदालत नहीं है। लेकिन नारायण सिंह चौड़ा ने सभी मर्यादाओं को लांग कर गुरुद्वारा साहिब में गोली चलाई है। उन्होंने कहा कि अभी वह श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से लगाई गई सेवा निभा रहे हैं।
वीरवार को भी मुक्तसर में सेवा करेंगे। इसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब में अरदास करवाने के बाद चौड़ा के मामले में पूरी पैरवी करेंगे। अभी और भी बहुत खुलासे किए जाने बाकी है, वो भी जल्द किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- सुखबीर बादल ने श्री दरबार साहिब में शुरू की सेवा, हाथों में बरछा लेकर बने द्वारपाल; भारी संख्या में पुलिस तैनात
शिअद के बागी गुट को लेकर भी कही ये बात
एक सवाल के जवाब में दलजीत चीमा ने कहा कि शिअद के बागी गुट के नेताओं से अभी एकजुट होने को लेकर अभी बात नहीं हुई है। धार्मिक सजा पूरी होने के बाद वह सभी से बात करेंगे और शिअद को पहले की भांति मजबूत करेंगे।
एक अन्य सवाल के जवाब में दलजीत चीमा ने कहा कि सुखबीर बादल को गुरुद्वारा साहिब में कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। सुखबीर एक सेवक खी तरह सेवा करने आए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 'सिर्फ एक ही हमलावर नहीं था...', सुखबीर बादल अटैक मामले में मजीठिया ने पेश किए नए सबूत, पुलिस थ्योरी पर उठाए सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।