Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखबीर बादल ने श्री दरबार साहिब में शुरू की सेवा, हाथों में बरछा लेकर बने द्वारपाल; भारी संख्या में पुलिस तैनात

    पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुनाई गई तनखैया के तहत श्री दरबार साहिब में दो दिवसीय सेवा शुरू कर दी है। इस दौरान वे हाथों में बरछा लेकर द्वारपाल बने और गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार पर पहरा देते नजर आए। सुखबीर बादल लंगर हाल में बर्तन भी साफ करेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 11 Dec 2024 10:57 AM (IST)
    Hero Image
    सुखबीर बादल ने दरबार साहिब में शुरू की सेवा

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल समेत अन्य अकाली नेताओं को तनखैया के रुप में सुनाई गई धार्मिक सेवा के पांचवें पड़ाव तहत सुखबीर बादल ने बुधवार को मुक्तसर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में दो दिवसीय सेवा प्रारंभ कर दी है। इस दौरान वे हाथों में बरछा पकड़कर द्वारपाल बने गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार पर पहरा देते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंगर हाल में बर्तन भी साफ करेंगे सुखबीर

    इस दौरान वे गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल में बर्तन साफ करने की सेवा भी करेंगे। सेवा दौरान सुखबीर बादल ने नीला चोला पहना हुआ था और गले में गुरबाणी की तुक लिखी तख्ती लटकाई हुई है। उधर, सुखबीर बादल की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

    सुखबीर ने सुबह नौ बजे पहरेदार के रुप में सेवा प्रारंभ की और दस बजे तक ये सेवा निभाई। इसके बाद उन्होंने कीर्तन श्रवण किया और लंगर हाल में बर्तन साफ करने की सेवा निभाई। सेवा समाप्ति के बाद 11.58 बजे सुखबीर गुरुद्वारा साहिब से रवाना हो गए।

    यह भी पढ़ें- 'बदमाशी की तो कार्रवाई होगी', रवनीत बिट्टू ने अधिकारियों को चेताया; कहा- चुनाव में ईमानदारी से करें ड्यूटी

    सुखबीर को देखने भारी संख्या में पहुंचे समर्थक

    सुखबीर बादल से मिलने और उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में समर्थक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में पहुंचे हुए थे। लोग सुखबीर को नजरें टिका कर देख रहे थे। गुरुद्वारा साहिब का परिसर लोगों से भरा हुआ था। सुखबीर के पास जाने के लिए समर्थक प्रयास करते रहे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर के पास किसी को नहीं जाने दिया।

    पुलिस शहर में करती रही गश्त

    तीन घंटे सुखबीर बादल सहित तमाम शिअद नेता गुरुद्वारा साहिब में सेवा कर रहे थे तो गुरुद्वारा साहिब के बाहर पुलिस शहर में गश्त भी करती रही। सुरक्षा काफी कड़ी रही। हर तरफ पुलिस का पहरा रहा।

    आज भी सुखबीर करेंगे सेवा

    सुखबीर बादल आज वीरवार को दूसरे दिन भी श्री दरबार साहिब में तीन घंटे सेवा करेंगे। आज भी सुरक्षा का घेरा वैसा ही रहेगा जैसा बुधवार को था। इसके बाद सुखबीर जहां से प्रस्थान कर जाएंगे और शुक्रवार को श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर में अरदास कर सेवा की समाप्ति करेंगे

    यह भी पढ़ें- 'सरकार के इशारे पर हुआ', सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आतंकी चौड़ा पर दर्ज FIR से शिअद नाखुश; लगाया बड़ा आरोप