'बदमाशी की तो कार्रवाई होगी', रवनीत बिट्टू ने अधिकारियों को चेताया; कहा- चुनाव में ईमानदारी से करें ड्यूटी
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि पंजाब की आप सरकार भाजपा उम्मीदवारों को परेशान कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया है कि अगर उन्होंने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं निभाई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पंजाब में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होना है। चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे।
जागरण संवाददाता, पटियाला। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है। पुलिस द्वारा भी परेशान किया जा रहा है। कागजात जमा करने से रोकने के लिए कई हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।
बिट्टू ने कहा कि आईएएस और आईपीएस समेत वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभानी चाहिए। अगर कोई अधिकारी बदमाशी की तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती या अनियमितता करता पाया गया तो केंद्र से शिकायत कर अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
'AAP भी अधिकारियों के पीछे नहीं खड़ी होगी'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार भी ऐसे अधिकारियों के पीछे खड़ी नहीं होगी और अधिकारी को इसका परिणाम भुगतना होगा। बिट्टू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया जा रहा है।
पंजाब और पटियाला में कैप्टन अमरिंदर परिवार का प्रभाव है और बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़े हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर पटियाला में भाजपा का मेयर बनता है तो हमें केंद्र से शहर के लिए विकास फंड ज्यादा से ज्यादा मिल सकता है। इसलिए निगम चुनाव में भाजपा की जीत जरूरी है।
डल्लेवाल की सेहत पर जताई चिंता
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को 23 फसलों की एमएसपी देने की बात करनी चाहिए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए बिट्टू ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है, मोदी सरकार पहली सरकार है जिसने एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। केंद्रीय मंत्री भी किसानों के साथ 6 बैठकें कर चुके हैं लेकिन अब मामले को रोका जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- 'सरकार के इशारे पर हुआ', सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आतंकी चौड़ा पर दर्ज FIR से शिअद नाखुश; लगाया बड़ा आरोप
अन्य भाजपा नेताओं ने भी कही ये बात
वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी शर्मा ने कहा कि पटियाला जिले में भाजपा उम्मीदवारों के साथ धक्केशाही शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि सुबह ही पटियाला पुलिस ने पटियाला शहरी भाजपा अध्यक्ष विजय कूका के घर धमकी दी थी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परनीत कौर ने कहा कि अधिकारियों को सरकार की साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: डल्लेवाल के गांव में भी भूख हड़ताल, ग्रामीणों के घरों में नहीं जला चूल्हा; फिर दिल्ली कूच की तैयारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।