Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: पंजाब में ठगी का नया तरीका अपना रहे नौसरबाज, कंपनी में डिस्ट्रिब्यूटर बनाने का झांसा दे हड़पे लाखों रुपयों

    Muktasar Crime News पंजाब में बदमाश ठगी करने का नया तरीका अपना रहे हैं। डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में डिस्ट्रिब्यूटर बनाने का झांसा देकर नौसरबाजों ने लाखों रुपये हड़प लिए। आरोपितों से कोई संपर्क नहीं हो रहा है। इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही बाकी आरोपितों की तलाश भी जारी है।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 12 Apr 2024 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में डिस्ट्रिब्यूटर बनाने का झांसा दे पार्षद से ठगे लाखों रुपये

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। Muktasar Crime News: डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में डिस्ट्रिब्यूटर बनाने का झांसा देकर पार्षद से नौसरबाजों ने 21 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे की धोखाधड़ी

    पुलिस को दी शिकायत में पार्षद मुनीश गुप्ता निवासी मोहन लाल स्ट्रीट मुक्तसर ने बताया कि उसने कुछ समय पहले अपनी फेसबुक पर डेकाथलॉन स्पोर्ट्स इंडिया लिमिटेड का लिंक देखा था जिसके बाद उसने कंपनी को व्यवसाय के लिए चुना था। 29 जनवरी को उसे 89812-52195 नंबर से कॉल आई।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में बीजेपी और शिअद की राह पहले से ही थी जुदा, अब दिलों की दूरियां भी बढ़ीं

    जिन्होंने उसे कहा कि आपने डिस्ट्रिब्यूटर बनने के लिए उनकी कंपनी के लिंक पर क्लिक किया है। जिसके बाद मैंने उनके कहने पर अपनी ईमेल आइडी उनके वाट्स एप नंबर एक सेंड कर दी।

    मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

    इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कंपनी में उसे डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देकर उसे अलग अलग तारीखों में उससे 21 लाख रुपये डलवा लिए। अब उक्त लोगों के साथ कोई संपर्क नहीं हो रहा है। उक्त लोगों ने उससे 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का साथी गिरफ्तार; 3 KG हेरोइन और 2 पिस्टल बरामद