Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का साथी गिरफ्तार; 3 KG हेरोइन और 2 पिस्टल बरामद

    Punjab Crime पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए जयपाल भुल्लर के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से तीन किलो हेरोइन और दो पिस्टल बरामद हुई हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जांच से पता चला है कि रैकेट पाकिस्तान से सीमा पार हेरोइन की सोर्सिंग कर रहा था।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 12 Apr 2024 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का साथी गिरफ्तार; 3 KG हेरोइन और 2 पिस्टल बरामद

    पीटीआई, चंडीगढ़। Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर हुए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के गिरोह के एक सहयोगी को तीन किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

    हेरोईन की कर रहा था सोर्सिंग

    जानकारी के अनुसार, पंजाब (Punjab Crime News) के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कि जांच से पता चला है कि रैकेट पाकिस्तान से सीमा पार हेरोइन की सोर्सिंग कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सीमा पार ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जयपाल भुल्लर गिरोह के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया और 3 किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद कीं।

    बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच जारी

    डीजीपी गौरव ने बताया कि जांच से पता चला है कि रैकेट पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच जारी है।

    बता दें कि पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटे जयपाल भुल्लर को एक अन्य गैंगस्टर के साथ 2021 में कोलकाता में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था। भुल्लर के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 40 से अधिक आपराधिक मामले थे। 

    यह भी पढ़ें- 'जा छोड़ दे राजनीति...', जनरल डायर के डिनर विवाद को लेकर भिड़े मजीठिया और मान; मुख्यमंत्री ने किया ये दावा