Muktasar Crime: दुकान पर शैंपू लेने आया युवक गल्ले से पैसे निकाल कर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद
पंजाब के मुक्तसर में चोरी की वारदातें थम ही नहीं रही हैं। रविवार को मनियारी की दुकान पर शैंपू लेने आया युवक गल्ले से पैसे निकाल कर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर अग्रवाल आनलाइन सर्विस स्टोर का शटर तोड़कर चोरों ने सामान चोरी कर लिया।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब: रविवार को शहर की नत्थू राम स्ट्रीट वाली गली में मनियारी की दुकान से दिन दिहाड़े एक नौजवान गल्ले से पैसे निकाल कर फरार हो गया। मुक्तसर निवासी अपविंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ने बताया कि उसकी मनियारी की दुकान है।
यह भी पढ़ें: Eknath Shinde: तीर-धनुष सिंबल मिलने पर पठानकोट में शिव सैनिकों ने लड्डू बांट कर मनाई खुशी
दुकान पर सुबह एक नौजवान ग्राहक बनकर आया और शैंपू मांगने लगा। वह और उसका पिता अन्य ग्राहकों को सामान दे रहे थे कि उक्त नौजवान गल्ले से पैसे निकाल कर भाग गया। गल्ले से छह सात हजार रुपये थे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस संबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
अग्रवाल आनलाइन सर्विस स्टोर का शटर तोड़ किराना का सामान व कपड़े चोरी
मुक्तसर के माल गोदाम रोड पर स्थित अग्रवाल आनलाइन सर्विस स्टोर के शटर तोड़ कर चोरों की ओर से सामान चोरी कर लिया गया। मालिक स्टोर की ऊपरी मंजिल पर बनाए घर में ही सो रहे थे। उन्हें चोरी की घटना का सुबह पता चला। स्टोर मालिक रवि अग्रवाल ने बताया कि उसने स्टोर पर किराना व कपड़े सेल के लिए रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Patiala: कैप्टन कैंप को प्रमुखता मिलने के विरोध में टकसाली भाजपाइयों ने फव्वारा चौक पर जताया विरोध
सुबह जब वह करीब नौ बजे स्टोर खोलने लगा तो उसने देखा कि शटर तो टूटा हुआ है। जब उसने स्टोर के अंदर जाकर देखा तो मोदी केयर कंपनी का किराना का सामान व काफी कपड़े गायब थे। इस संबंधी थाना सिटी पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि इसी रोड पर कुछ दिनों से तीन चार चोरी की वारदात हो चुकी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।