Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eknath Shinde: तीर-धनुष सिंबल मिलने पर पठानकोट में शिव सैनिकों ने लड्डू बांट कर मनाई खुशी

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 03:07 PM (IST)

    भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को शिव सेना बालठाकरे पार्टी का नाम और चुनाव निशान तीर कमान दिए जाने पर पठानकोट में शिव सैनिकों ने खुशी मनाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि हमें पूरा विश्वास था कि निर्णय पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे के पक्ष में आएगा

    Hero Image
    तीर-धनुष सिंबल मिलने पर पठानकोट में शिव सैनिकों ने लड्डू बांट कर मनाई खुशी

    पठानकोट, जागरण संवाददाता। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को शिव सेना बालठाकरे पार्टी का नाम और चुनाव निशान तीर कमान दिए जाने पर पठानकोट में शिव सैनिकों ने लोगों के बीच लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अध्यक्ष अनमोल शर्मा की अध्यक्षता के बीच हुए इस कार्यक्रम में शिव सेना बालठाकरे के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी जौड़ा और प्रदेश प्रैस मीडिया प्रभारी आर के मेहरा, मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी रवि लाटा, पंजाब सलाहकार सुरेश बब्बू, शहरी अध्यक्ष आदित्य ओबराय, जिला युवा अध्यक्ष अजय भगत विशेष तौर पर शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें Punjab News: भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की कानून व्यवस्था में हुआ सुधार, अरविंद केजरीवाल ने सराहा

    एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना असली शिवसेना बाल ठाकरे

    पंजाब वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि हमें पूरा विश्वास था कि चुनाव आयोग का निर्णय पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे के पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब यह पूरी तरह साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ही असली शिवसेना बाल ठाकरे है।

    शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी में खुशी की लहर

    प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी जोड़ा ने चुनाव आयोग के फैसला आने पर पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे और पंजाब अध्यक्ष हरीश सिंगला के साथ सभी शिव सैनिकों को बधाई दी। जिला प्रभारी रवि लाटा और जिला अध्यक्ष अनमोल शर्मा ने कहा कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों और ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

    इस मौके पर पूर्व जिला युवा अध्यक्ष कपिल सैनी, जिला उपाध्यक्ष सन्नी कुमार हिमांशु ,वरिष्ठ नेता ऋषि महाजन, प्रिंस पाल सिंह ,बिल्ला, मनदीप, गौरव मेहरा, सौरव मेहरा, विशाल, बल्लू, मोनू ,सन्नी, सोनी, अजय, गोल्डी, साहिल, राजू, शिव प्रवीण, विकास ,राकेश, मुकेश, कपिल, गोलू, सोनू, साहिल,बब्बू आदि मौजूद थे। लोगों ने जश्न मना कर अपनी खुशी जाहिर की।