Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patiala: कैप्टन कैंप को प्रमुखता मिलने के विरोध में टकसाली भाजपाइयों ने फव्वारा चौक पर जताया विरोध

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 03:28 PM (IST)

    पंजाब के पटियाला में जिला शहरी कार्यकारिणी में कैप्‍टन कैंप को प्रमुखता मिलने के विरोध में टकसाली भाजपाइयों ने फव्‍वारा चौक पर विरोध जताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए कैप्टन कैंप के लोगों को ज्यादा प्रमुखता मिल रही है।

    Hero Image
    कैप्टन कैंप को प्रमुखता मिलने के विरोध में टकसाली भाजपाइयों ने फव्वारा चौक पर जताया विरोध

    जागरण संवाददाता, पटियाला: जिला शहरी कार्यकारिणी में कैप्टन कैंप को प्रमुखता मिलने से शुरू हुआ विवाद भाजपा सीनियर नेताओं के दखल के बाद भी थम नहीं रही। इसी के तहत रविवार को भाजपा के पुराने काडर की तरफ से फव्वारा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पंजाब के पटियाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष वरुण जिंदल की अगुवाई में फव्वारा चौक पर भाजपा बचाओ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए कैप्टन कैंप के लोगों को ज्यादा प्रमुखता मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Eknath Shinde: तीर-धनुष सिंबल मिलने पर पठानकोट में शिव सैनिकों ने लड्डू बांट कर मनाई खुशी  

    जिला इकाई में पुराने वर्करों के साथ नाइंसाफी की गई। जिला प्रधान मल्होत्रा ने पुराने वर्करों को इकाई में शामिल न करके उनके हकों पर डाका मारा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्करों की यह अनदेखी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हर प्रकार का विरोध पुराने काडर ने झेला है, जबकि इन्होंने घरों में बंद रहकर अपना समय व्यतीत किया।

    यह भी पढ़ें:  Punjab Crime News: पंजाब में कस रहा अपराधियों पर शिकंजा, जमीन कब्जाने के मामले में 25 पर केस दर्ज

    आज अश्विनी शर्मा पटियाला पहुंचे हुए हैं हमें उनसे बात करने की बहुत बार कोशिश की। मगर उनसे हमारी बात नहीं हो पाई। उन्हें पुराने वर्करों को लेकर गुमराह किया जा रहा है। उन्हें हाईकमान पर पूरा भरोसा है कि जब भी उनकी आवाज वहां तक पहुंचेगी तो उन्हें उनके हक जरूर मिलेंगे।