Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Moga: मोगा में दर्दनाक सड़क हादसा, आपस में दो कारों की जोरदार टक्‍कर; एक महिला की मौत और चार घायल

    Updated: Sun, 12 May 2024 04:39 PM (IST)

    Accident in Moga पंजाब के मोगा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लाया ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोगा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत और चार घायल

    जागरण संवाददाता, मोगा। Moga Accident News: मोगा के अमृतसर रोड पर रविवार को दोपहर बाद दो कारों की हुई टक्कर के दौरान एक महिला की मौत होने समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी कार से टकराई गाड़ी

    जानकारी के अनुसार सक्षम निवासी बाघापुराना अपने महिला रिश्तेदार राजवीर कौर, लज्जा रानी और कमलेश रानी के साथ नानकसर गुरुद्वारा साहिब जा रहा था। वह अपनी गाड़ी को गलत साइड चलाते हुए अमृतसर रोड साइड से होते हुए लोहारा चौक को जा रहा था। वहीं रास्ते में सामने से एक मोटरसाइकिल से बचाव करते हुए उसकी कार धर्मकोट से मोगा आ रही एक कार से टकरा गई।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में पार्टियों की रणनीति... इंटरनेट मीडिया पर चुनावी रंग, रील्स और लाइव का सहारा ले रहे राजनेता

    पुलिस ने शुरू की जांच

    इसके कारण हादसा हो गया। इस हादसे में दूसरी कार में सवार मंगतराम तथा 15 वर्षीय विशाल के घायल होने के साथ ही राजवीर कौर तथा लज्जा रानी भी घायल हो गई। जबकि कमलेश रानी की मौत हो गई घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: शंभू रेलवे स्‍टेशन पर किसानों का धरना जारी, शान-ए-पंजाब सहित 22 ट्रेनें रद; मुसीबत में यात्री