पंजाब में पार्टियों की रणनीति... इंटरनेट मीडिया पर चुनावी रंग, रील्स और लाइव का सहारा ले रहे राजनेता
Lok Sabha Election 2024 पंजाब में राजनीतिक पार्टियों ने नई तरीका अपनाया है। इंटरनेट मीडिया पर राजनेता पोस्ट शेयर कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वर्ष 201 ...और पढ़ें

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का। Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व में राजनीतिक रैलियों के साथ चुनावी शोर शुरू हो गया है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया पर भी चुनावी रंग चढ़ने लगा है। राजनीतिक दल जमीनी स्तर से इंटरनेट मीडिया तक प्रचार के दावे के जरिये चुनावी जंग को धार दे रहे हैं। इंटरनेट के जरिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपने पक्ष में करने की कोशिशें जारी हैं।
फेसबुक, एक्स, व्हाट्सअप व इंस्टाग्राम के माध्यम से दल लोगों तक अपनी बात पहुंचने में जुटे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा शोर फेसबुक पर है, जोकि बैठकों व जनसभाओं को लाइव करने में काम आ रहा है, जबकि व्हाट्अप व इंस्टाग्राम पर रिल्स का जोर है। दिन में रोजाना 15 से 20 पोस्टें शेयर की जा रही हैं।
कोरोना काल में चला था इंटरनेट प्रचार का सिलसिला
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया का ज्यादा शोर नहीं था, लेकिन वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान कोरोना काल होने के चलते रैलियों में भीड़ एकत्रित करने की इजाजत नहीं थी।
ऐसे तब राजनीति पार्टियों ने इंटरनेट प्रचार का मौका खूब भुनाया और अधिक से अधिक लोगों तक इंटरनेट के जरिए ही आवाज पहुंचाई। भले ही लोकसभा चुनाव में प्रचार अब तेज हुआ है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट लड़ाके पहले से ही तैयार किए जा रहे थे।
लाइव आकर लोक मसलों पर की गई बातचीत
विभिन्न पार्टी के नेताओं का जहां सोशल मीडिया पर अपने अपने पेज और अकाउंटस पर लोगों को जोड़ना जारी रहा, वहीं बीच बीच में लाइव होकर लोक मसलों पर बातचीत की गई। जिसका फायदा अब इन नेताओं को मिलने लगा है। सोशल मीडिया पर फिरोजपुर हलके की प्रमुख पार्टियों की गतिविधियों की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्टिव आप के जगदीप सिंह काका बराड़ और शिअद के नरदेव सिंह बोबी मान है।
यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना जारी, शान-ए-पंजाब सहित 22 ट्रेनें रद; मुसीबत में यात्री
जगदीप सिंह बराड़ ने भी अपनाया रिल्स का तरीका
जगदीप सिंह काका बराड़ ने उनके ऐलान से लेकर अब तक इंस्टाग्राम पर 189 पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें रिल्स की भरमार है। वहीं शिअद के नरदेव सिंह बोबी मान ने अपने इंस्टाग्राम पर अब तक 309 पोस्टे शेयर की हैं। जबकि तीसरे नंबर पर भाजपा गुरमीत सिंह राणा सोढ़ी इंस्टाग्राम पर आठ पोस्ट और चौथे नंबर पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके शेर सिंह घुबाया हैं। लेकिन शेर सिंह घुबाया, काका बराड़ और बाबी मान फेसबुक पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं।
भाजपा के राण गुरमीत सिंह सोढ़ी के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
दिन के आठ कार्यक्रमों में से तीन चार को लाइव किया जा रहा है, जबकि बाकी रिल्स बनाई जा रही हैं। चारों उम्मीदवारों के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की बात करें तो भाजपा के राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी सबसे आगे हैं। उनके फेसबुक पर 156-के, इंस्टाग्राम पर 41.7-के और ट्वीटर एक्ट पर 8383 फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें: Punjab News: STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में नशे की खेप और ड्रग मनी पकड़ी; सात आरोपियों को धर दबोचा
बात प्रचार की करें तो आप उम्मीदवार अपनी उपलब्धियां गिणवा रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार विकास के वायदों की झड़ी लगा रहे हैं। जबकि शिअद उम्मीदवार द्वारा आप पर निशाना साधते हुए पोस्टें शेयर की जा रही हैं। जबकि भाजपा उम्मीदवार अभी वर्करों के साथ तालमेल की गतिविधि ही शेयर कर रहे हैं।
हर 20 मिनट बाद अपलोड हो रही गतिविधि
फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम इन सभी पर इन दिनों सिर्फ चुुनावी चेहरे नजर आ रहे हैं। हर उम्मीदवार के इंटरनेट मीडिया पेज पर हर 20 मिनट पर फोटो, वीडियो या रिल्स अपलोड हो रही है। इनमें राजनीति के साथ लोगों को भावुक तौर पर अपने साथ जोड़ने के लिए धार्मिक स्थ्ज्ञलों पर नतमस्तक होने की तस्वीरें व वीडियो भाली जा रही हैं। इन्हें देखने वालों की संख्या एक-एक लाख की व्यूअपशिप तक पहुंच रही है।
जगदीप सिंह काका बराड़ (आप)
- फेसबुक: 29000
- इंटाग्राम : 3777
- एक्स: 2252
गुरमीत सिंह राणा सोढ़ी (भाजपा)
- फेसबुक: 156000
- इंटाग्राम : 41700
- एक्स: 8383
शेर सिंह घुबाया (कांग्रेस)
- फेसबुक: 17000
- इंटाग्राम : 1269
नरदेव सिंह बाबी मान (शिअद)
- फेसबुक: 6600
- इंटाग्राम : 2826
- एक्स: 28

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।