Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisan Andolan: शंभू रेलवे स्‍टेशन पर किसानों का धरना जारी, शान-ए-पंजाब सहित 22 ट्रेनें रद; मुसीबत में यात्री

    Updated: Sun, 12 May 2024 01:29 PM (IST)

    Kisan Andolan 2024 पंजाब में शंभू रेलवे स्‍टेशन पर किसानों का धरना अभी भी जारी है। किसानों का सरकार के खिलाफ आंदोलन चालू है। शान-ए-पंजाब सहित 22 रेलगाड़ियां फिलहाल अभी दो दिन और रद रहेंगी। सरकार और किसानों की इस लड़ाई में लगभग एक महीने से यात्री रेलगाड़ियों के रद रहने और डायवर्ट रहने की वजह से परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

    Hero Image
    शंभू रेलवे स्‍टेशन पर किसानों का धरना जारी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। किसानों के प्रदर्शन की वजह से जनशताब्दी एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब सहित 22 रेलगाड़ियां फिलहाल अभी दो दिन और रद रहेंगी। यह जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है।

    ये सभी रेलगाड़ियां दो दिन के बाद भी आने वाले दिनों में रद ही रहेंगी, क्योंकि अभी तक न तो किसान शंभू रेलवे स्टेशन से पक्का धरना हटाने के लिए राजी हुए हैं और न ही सरकार उनकी मांगों को लेकर बात करने के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

    यही कारण है कि सरकार और किसानों की इस लड़ाई में लगभग एक महीने से यात्री रेलगाड़ियों के रद रहने और डायवर्ट रहने की वजह से परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। रद रहने वाली रेलगाड़ियों में शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 12497-98, अमृतसर-हरिद्वार जनशाताब्दी एक्सप्रेस 12053-54, नई दिल्ली-जालंधर सिटी 14681-82, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12459-60 रद रहेगी।

    ये ट्रेनें रहेंगी रद

    वहीं पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22429-30, 14654 अमृतसर-हिसार एक्सप्रेस, चंडीगढ़-अमृतसर 12411-12, नंगल डैम-अमृतसर 14506-505, चंडीगढ़-अमृतसर 12241-42, पुरानी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल 14033-34, जालंधर-अंबाला कैंट 04690-89 को 12 और 13 मई, दिल्ली सराय रोहिला-मार्टयर कैप्टन तुषार महाजन 22401 को 13 मई, मार्टयर कैप्टन तुषार महाजन-दिल्ली सराय रोहिला को 12 मई, हिसार-अमृतसर 14653 को 12, 13 और 14 मई को रद किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में नशे की खेप और ड्रग मनी पकड़ी; सात आरोपियों को धर दबोचा

    वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 पौने सात घंटे, अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 12029 पांच घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309, पश्चिम एक्सप्रेस 12925, अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 12379 दो घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18101 डेढ़ घंटा, इंदौर एक्सप्रेस 19325 सवा एक घंटा, गोल्डन टैंपल मेल 12903, अमृतसर एक्सप्रेस 11057 एक घंटा देरी से आई। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।