Moga Fire: पंजाब के मोगा में लगी भीषण आग, 10 झुग्गियां जलकर राख; फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां ने पाया काबू
पंजाब (Punjab Fire) के मोगा जिले (Moga Fire) की अनाज मंडी के पास झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लगने से 10 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने पीड़ितों को एक महीने तक मुफ्त राशन देने का एलान किया है।

जागरण संवाददाता, मोगा। पंजाब (Punjab News) के मोगा जिले (Moga Fire) की अनाज मंडी के निकट लक्कड़ मंडी में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों की झुगियों में गत रात्रि अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 10 झुगीया जलकर राख हो गई हैं।
दमकल की 8 गाड़ियों ने बुझाया आग
इतना ही नहीं, आग लगने की वजह से झुग्गी (Punjab Fire) में रखा हुआ सामान भी जलकर राख हो गया। इसके इलावा खाने-पीने का सामान भी जल गया। आग लगने का पता एक युवक को लगने के उपरांत युवक ने शोर मचाया तो झुग्गी के अंदर सो रहे लोगों को तुरंत बाहर निकाला और दमकल विभाग को सूचित किया गया।
(1).jpeg)
यह भी पढ़ें- फैक्ट्री में भीषण आग से एक्सपेंशन बिल्डिंग की छत गिरी, 4-5 कर्मचारी घायल; एक लापता
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की करीब 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान दो सिलेंडर भी फट गए।
.jpeg)
प्रशासन ने एक महीने तक मुफ्त राशन देने का किया एलान
आग की सूचना मिलते ही सुबह प्रशासनिक अधिकारी मौका पर पहुंचे। जिनकी ओर से झुग्गी में रहने वाले पीड़ितों को हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाते हुए एक महीने का राशन देने की बात कही गई।

जालंधर में मंदिर में जल रही जोत से घर की दूसरी मंजिल में लगी आग
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो जालंधर कैंट में रविवार दोपहर घर की दूसरी मंजिल पर बने मंदिर में जल रही जोत के कारण आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग बढ़ गई और रसोई घर में पड़े सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। घर में लगी आग देख इलाके के लोगों में हड़कंप मंच गया, जिसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी।
दमकल टीम ने सिलेंडरों सहित घर में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में पड़ा आधे से ज्यादा सामान जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग के अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब दो बजे कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 25 के इलाके में घर में आग लगी है। वह टीम सहित इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि आग मंदिर में जल रही जोत के कारण लगी थी। आग ने रसोई में पड़े दो सिलेंडरों में से एक सिलेंडर को अपनी चपेट में लिया था लेकिन टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जब आग लगी तब घर में दो महिलाएं मौजूद थीं। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अगर दमकल टीम समय पर पहुंच आग पर काबू न पाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।