Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री में भीषण आग से एक्सपेंशन बिल्डिंग की छत गिरी, 4-5 कर्मचारी घायल; एक लापता

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:56 PM (IST)

    Rewari Factory Fire रेवाड़ी जिले की एक फैक्ट्री में आग लगने से चार कर्मचारी घायल हो गए। जबकि एक मजदूर अभी भी लापता है। आग की वजह से एक्सपेंशन बिल्डिंग की छत गिर गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं पर दूसरी तरफ अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    Rewari News: रेवाड़ी में फैक्ट्री में लगी आग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग के कारण एक्सपेंशन बिल्डिंग की छत गिर गई, जिसका मलबा गिरने की वजह से चार-पांच कर्मचारियों को मामूली चोट आई हैं। सूचना के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, धारूहेड़ा के मालपुरा स्थित एक फैक्ट्री का प्लांट है। साल 2006 में इस कारखाने में एक एक्सपेंशन बिल्डिंग बनाई गई थी। इसमें अस्थाई इंटीरियर का काम किया हुआ था।

    घटना के समय 10-12 कमर्चारी थे मौजूद

    शुक्रवार की रात करीब 11:00 इसी एक्सपेंशन बिल्डिंग में अज्ञात कारणों से आग लग गई। उस वक्त वहां पर 10 से 12 कर्मचारी मौजूद थे। आपकी वजह से छठ का एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिसमें कुछ मजदूर दब गए। हालांकि कुछ देर बाद ही अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाल लिया।

    एक कर्मचारी अभी लापता बताया गया है। सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां रेवाड़ी और एक धारूहेड़ा से फैक्ट्री में पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद सेक्टर 6 और धारूहेड़ा थाना से पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।

    गुरुग्राम की झुग्गियों में लगी भयंकर आग

    वहीं पर दूसरी ओर गुरुग्राम जिले के बसई चौक के पास शनिवार सुबह को मौजूद झुग्गियों में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में ही भयंकर रूप ले लिया और आसपास की सौ से ज्यादा झुग्गियां जल गईं।

    आग लगने के बाद यहां रहने वाले स्थानीय लोग बाहर आ गए, इससे कोई जान-माल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

    भीम नगर, उद्योग विहार फायर स्टेशन से भी गाड़ियां पहुंची

    सेक्टर 37 फायर स्टेशन की ओर से बताया गया कि सुबह 6 बजे बसई चौक पर झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर यहां से दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गईं। आग काफी भीषण थी, इसलिए भीम नगर, उद्योग विहार फायर स्टेशन से भी दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Gurugram Fire: बसई चौक पर भीषण आग, 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक