Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में कांग्रेस की महिला सरपंच टंकी पर चढ़ी, बाेली-इंसाफ नहीं मिला तो कूद कर दे दूंगी जान

    By SATYANARAYAN OJHAEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 08:42 AM (IST)

    पंजाब में कांग्रेस की महिला सरपंच सुबह सवेरे पानी की टंकी पर चढ़ गई और प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिला सरपंच का आरोप है कि उसके खिलाफ झूठा पर्चा दर्ज कराया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस उनको शांत करवाने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    पानी की टंकी पर चढ़ी कांग्रेस की महिला सरपंच। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मोगा। पुलिस ने कमेटी के पैसे वापस न करने के आरोप में गांव डाला की कांग्रेस पार्टी से संबंधित महिला सरपंच के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके विरोध में सरपंच कुलदीप कौर ने मोर्चा खोल दिया है। उन्हाेंने मामले काे राजनीति से प्रेरित बताया है। दरअसल धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज होने के बाद वह तड़के 3 बजे से ही पानी की टंकी पर चढ़ गई है। घटना के बाद माैके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गबन छिपाने के लिए पंचायत सेक्रेटरी ने दर्ज कराया पर्चा

    कुलदीप कौर का आरोप है कि गांव के पंचायत सेक्रेटरी ने अपने गुनाहों को छिपाने के लिए उसके खिलाफ झूठा पर्चा दर्ज कराया है। पहले कांग्रेस सरकार से मिलकर दूसरे कैंडिडेट का पर्चा नियमों के खिलाफ जाकर रद कराकर उसे चुनाव लड़वाया। बाद में पंचायत के फंड में गबन किया। अब गबन को छिपाने के लिए उसने उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। सूचना पाकर थाना मैहना पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल सरपंच कुलदीप काैर को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

    गांव के लोगों से डलवाई थी कमेटी

    महिला सरपंच का आराेप है कि पहले दूसरी प्रत्याशी को गैर कानूनी ढंग से नामांकन रद कराकर उसे चुनाव लड़वाया बाद में पंचायत की राशि में किया गबन। अब खुद के गुनाह छिपाने के लिए उसे फंसाया गया है। अगर उसे इंसाफ नहीं मिला ताे वह कूदकर जान दे देंगी। कुलदीप कौर के खिलाफ कमेटी की राशि में गबन का आरोप है। यह सारा मामला गांव के लोगों से डलवाई गई कमेटी का है। गाैरतलब है कि पंजाब में गबन के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें-Punjab News: आशु, धर्मसाेत, गिलजियां और संदीप संधू के बाद काैन..आखिर क्या है Mann सरकार का एक्शन प्लान

    यह भी पढ़ें-Syed Mushtaq Ali Trophy: लुधियाना के नेहल वढेरा व बलतेज पंजाब टीम में शामिल, आइपीएल के खुलेंगे दरवाजे