Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moga Bus Accident: मोगा में 40 बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी, नशे में था ड्राइवर; कई बच्चे घायल

    पंजाब (Punjab Accident) के मोगा जिले (Moga Bus Accident) में एक बड़ा हादसा हुआ जब निहाल सिंह वाला में बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे और सूत्रों के अनुसार बस (Bus Accident) का ड्राइवर नशे में था।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 07 Mar 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    Moga Bus Accident: पंजाब के मोगा में 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई।

    जागरण संवादाता, मोगा। Punjab Accident: पंजाब के मोगा जिले (Moga Accident) के निहाल सिंह वाला में बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस बीच, अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के समय स्कूल बस (Bus Accident) में लगभग 40 बच्चे सवार थे। यह बस सरकारी एमिनेंस स्कूल निहाल सिंह वाला की बताई जा रही है।

    नशे में था बस ड्राइवर

    सूत्रों के अनुसार स्कूल बस (Bus Accident) का ड्राइवर नशे में था। इसी बीच बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में पलट गई।

    यह भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए जा रही डबल डेकर बस लखनऊ में पलटी, 25 लोग घायल; बच्चे की हालत गंभीर

    हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई और बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस (Punjab Bus Accident) की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में कुछ बच्चे घायल हो गए।

    टू-लेन एनएच अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा

    बता दें कि इससे पहले रूपनगर जिले के नंगल शहर से गुजरते नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 पर बुधवार रात खनन मटीरियल से लदा एक ट्रक पलट गया। राहत की बात यह रही कि हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ, जब सड़क पर ट्रैफिक अपेक्षाकृत कम था।

    यदि यह हादसा व्यस्त समय में होता, तो कुछ भी हो सकता था। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के टाहलीवाल से खनन मटीरियल लेकर ट्रक नंबर पीबी 65बी-ई 8555 मोहाली की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक नया नंगल सीआइएसएफ चौक पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान बड़े धमाके जैसी आवाज के साथ ट्रक में भरा मटीरियल सड़क पर दूर तक बिखर गया जिससे यातायात बाधित हो गया।

    हादसे की सूचना मिलते ही नया नंगल पुलिस मौके पर पहुंची व सड़क पर बैरिकेडिंग कर यातायात को नियंत्रित किया। ट्रक चालक अजीत सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    हाईवे पर फोरलेन बनाने की मांग

    गौरतलब है कि नंगल से गंगुवाल तक का यह हाईवे टू-लेन है। इस वजह से यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। इस मार्ग पर अनिवार्य सुरक्षा इंतजामों की कमी बनी हुई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। गत 30 जनवरी को भी पीसीएल चौक से पीछे एनएच पर हिमाचल से खनन सामग्री लेकर जीरकपुर की तरफ जा रहा टिप्पर नंबर एचपी 72सी-0680 पलटा था जिसने सड़क किनारे लगा एक बड़ा साईन बोर्ड तोड़ डाला था।

    बीते दो महीनों में इस मार्ग पर सात हादसे हो चुके हैं, जिनमें पांच लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से इस हाईवे को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

    यह भी पढ़ें- अचानक डिवाइडर पर चढ़ी बस और तेजी से सड़क पर जा पलटी, हादसा हुआ तो NH-9 पर मची चीख-पुकार; शीशा तोड़ निकाले गए लोग