Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के लिए जा रही डबल डेकर बस लखनऊ में पलटी, 25 लोग घायल; बच्चे की हालत गंभीर

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 12:34 PM (IST)

    Accident in Lucknow लखनऊ के पारा इलाके में रवि‍वार को एक डबल डेकर बस अन‍ियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। वहीं घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है। पुल‍िस की टीम ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है। ये बस द‍िल्‍ली से लखनऊ आ रही थी।

    Hero Image
    लखनऊ में तेज रफ्तार डबल देकर बस पलटी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पारा के तिकुनिया में रविवार सुबह तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलट गई। इस दौरान हादसे में बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। वहीं घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है। मौके पर पारा और आसपास के थाने की पुलिस पहुंच गई है। पुल‍िस की टीम ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि रव‍िवार की सुबह बस दिल्ली से लखनऊ की ओर आ रही थी। बस में करीब 40 से ज्यादा सवारी सवार थी। बस तिकुनिया के पास पहुंची ही थी क‍ि तभी अचानक से मोड़ आने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

    हादसे से अफरा तफरी का माहौल

    हादसे से इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्‍पन्‍न हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को बाहर निकालना शुरू कर दिया। तब तक पारा, दुबग्गा और तालकटोरा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

    लोक बंधु अस्पताल में भर्ती हुए घायल

    पुल‍िस ने घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। उन्हीं में से एक यात्री ने बताया कि चालक ने बस किसी और को चलाने को दे दी थी।

    यह भी पढ़ें: Lucknow Bus Accident: सड़क किनारे खड़े डंपर में घुसी बस, 11 लोग घायल; चौथी कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा

    चालक की तलाश में पुल‍िस

    इस मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। एक बच्चा ज्यादा चोटिल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। चालक की तलाश में पुल‍िस की टीम को लगाया है। साथ ही सभी जानकारी के लिए बस एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है।

    बस की छत पर लदा था माल

    लोगों ने बताया कि बस ओवरलोड थी। ऊपर की तरफ काफी सामान रखा गया था। बस रास्‍ते में भी कई जगह अन‍ियंत्र‍ित हो चुकी थी। हालांक‍ि उस समय हादसा नहीं हुआ था।

    महाकुंभ जाने के लिए बैठी थी कई सवारी

    सवारी से पूछताछ करने पर पता चला कि कई लोग महाकुंभ में संगम स्‍नान करने जाने के लिए बैठे थे। साथ ही कई लोग बाराबंकी, सुलतानपुर समेत अन्य जिले के थे।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, कंटेनर में जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो; एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत