Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में मिली बड़ी सफलता, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ हत्याकांड का आरोपित

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:42 AM (IST)

    Sidhu Moose Wala Murder Case सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी जीवनजोत सिंह को विदेश भागने की कोशिश करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। मानसा पुलिस की टीम डीएसपी के नेतृत्व में दिल्ली रवाना हो गई है जो उसे अदालत में पेश कर रिमांड मांगेगी। सिद्धू की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या की गई थी जिसकी जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी।

    Hero Image
    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपित दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार (File Photo)

    संवाद सहयोगी, मानसा। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moose Wala) कत्ल मामले में नामजद जीवनजोत सिंह को विदेश जाने की तैयारी से पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया, जिसकी पुलिस को तलाश थी। सूचना मिलने के बाद मानसा पुलिस एक डीएसपी के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। जिसमें दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश भागने की फिराक में था आरोपित

    बता दे कि 29 मई, 2022 की शाम को जिले के गांव जवाहरके में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। थाना सिटी-1 की पुलिस द्वारा इस केस में नामजद जीवनजोत सिंह की गिरफ्तारी न होने के चलते उसका लुकआउट नोटिस जारी करवाया गया था।

    पुलिस को सूचना मिली थी कि जीवनजोत सिंह विदेश भागने की फिराक में है। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में लेने के बाद मानसा पुलिस को सूचित किया गया था। मंगलवार को पुलिस की एक टीम डीएसपी के नेतृत्व में दिल्ली को रवाना हो गई है। जिसे पुलिस बुधवार को अदालत में पेश करते उसका रिमांड हासिल करेंगी।

    लॉरेंस गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

    पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या साल 2022 की 29 मई को हुई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने ली थी। शूटरों ने वारदात को अंजाम उस दौरान दिया जब सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मानसा के गांव जवाहर के पास से थार से गुजर रहे थे।

    उसी दौरान बदमाशों ने उनकी कार को घेरकर तकरीबन 35 से 40 राउंड फायर किए। जिसके बाद शूटर भाग गए। सिद्धू मूसेवाला को जब अस्पताल ले जाया गया तब तक सिंगर ने दम तोड़ दिया था।

    ये भी पढ़ें- 'एलबम से फोटो चोरी किए, राइट्स भी अपने पास रखे', सिद्धू मूसेवाला पर किताब लिखने वाले लेखक पर पिता बलकौर सिंह के आरोप

    ये भी पढ़ें- 'मैं भाजपा की नफरत का शिकार हुआ', सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- आज तक पता नहीं चला कौन है मेरा असली दुश्मन