Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एलबम से फोटो चोरी किए, राइट्स भी अपने पास रखे', सिद्धू मूसेवाला पर किताब लिखने वाले लेखक पर पिता बलकौर सिंह के आरोप

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 07:21 PM (IST)

    Sidhu Moose Wala सिद्धू मूसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले मनजिंदर माखा ने मानसा कोर्ट से अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने उन पर गलत तथ्य पेश करने और निजी तस्वीरें चोरी करने का आरोप लगाया था। मनजिंदर ने दावा किया था कि सिद्धू उनके दोस्त थे लेकिन परिवार ने इस पर आपत्ति जताई। अब मनजिंदर ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है।

    Hero Image
    Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला व उनके पित बलकौर सिंह (जागरण फोटो)

    जागरण संवादादता, मानसा। पंजाब के मानसा में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित किताब लिखने वाले मनजिंदर माखा ने आज मानसा की अदालत से अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली। मनजिंदर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने आरोप लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत सिद्धू मूसेवाला के वकील सतिंदर पाल मित्तल ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित 'द रियल रीजन बॉय लीजेंड डाइड' किताब लिखने वाले मनजिंदर माखा ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला उनके दोस्त हैं।

    परिवार ने इस किताब पर एतराज जताया था कि सिद्धू की छवि को उनकी इजाजत के बिना प्रकाशित किया गया है। उन्होंने कहा कि किताब में जो फोटो लगाए गए हैं, उससे सिद्धू की छवि को खराब किया गया है।

    मनजिंदर माखा ने वापस ली जमानत याचिका

    दवा किया गया कि ये फोटो मनजिंदर माखा घर से चोरी कर ले गया, जिस पर सिद्धू के परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद मनजिंदर पर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मनजिंदर माखा ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन मनजिंदर माखा ने अब अपनी जमानत याचिका को वापस ले ली है।

    यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Brother: सिद्धू मूसेवाला की कार्बन कॉपी है छोटा भाई, जूनियर मूसेवाला का फेस रिवील

    पिता बलकौर सिंह ने जताई थी आपत्ति

    सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके गांव मूसा के नजदीकी गांव माखा के रहने वाले मनजिंदर माखा ने जहां पुस्तक में गलत तथ्य पेश किए हैं।

    वहीं सिद्धू मूसेवाला के बचपन की उनके साथ तस्वीरों को भी उनकी निजी एलबम से चोरी करके प्रकाशित किया है। मनजिंदर माखा ने पुस्तक के सभी अधिकार भी अपने पास रखे हैं। जिससे उन्हें करोड़ों रुपये का वित्तीय नुकसान भी हुआ है।

    कैसे हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

    पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या साल 2022 की 29 मई को हुई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने ली थी। शूटरों ने वारदात को अंजाम उस दौरान दिया जब सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मानसा के गांव जवाहर के पास से थार से गुजर रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने उनकी कार को घेरकर तकरीबन 35 से 40 राउंड फायर किए। जिसके बाद शूटर भाग गए। सिद्धू मूसेवाला को जब अस्पताल ले जाया गया तब तक सिंगर ने दम तोड़ दिया था।

    यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले पर केस दर्ज, पिता ने दर्ज कराया मामला; गलत तथ्य पेश करने का आरोप