Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरनाला में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, पैर फिसलने से रणीके नहर में गिरा 22 वर्षीय युवक; डूबने से मौत

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 07:31 PM (IST)

    बरनाला में गणपति विसर्जन के दौरान रणीके नहर में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। गोताखोरों ने करीब तीन घंटे के बाद उसका शव नहर से बार निकाला था। युवक सुनील शर्मा दीक्षित बरनाला में एक बिजली की दुकान पर नौकरी करता था।

    Hero Image
    मृतक 22 वर्षीय युवक सुनील शर्मा दीक्षित। (फाइल फोटो)

    अरिहंत गर्ग, बरनाला। रामबाग रोड एलबीएस कालेज के नजदीक से श्री गणपति विसर्जन के दौरान रणीके नहर में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी देते थाना सदर धूरी के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि बरनाला के राम भाग रोड से बड़ी गिनती में श्रद्धालु गणपति विसर्जन करने आए थे। इसी दौरान 22 वर्षीय युवक सुनील शर्मा दीक्षित पुत्र जतिंदर नाथ रिम्पी निवासी तपा जिला बरनाला का अचानक ही पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में जा गिरा और पानी के तेज बहाव के साथ बह गया व पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोताखोरों ने करीब तीन घंटे के बाद उसका शव नहर से बार निकाला। उन्होंने बताया मृतक के पिता के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर शव वारिसों के हवाले कर दिया। युवक सुनील शर्मा दीक्षित बरनाला में एक बिजली की दुकान पर नौकरी करता था।

    कैंसर से युवक की मौत

    अमरगढ़ : नजदीकी गांव भट्टीयां खुर्द में 18 वर्षीय नौजवान की कैंसर के चलते मौत हो गई। स¨तदर सिंह व मोहन सिंह ने बताया कि एससी भाईचारे से संबंधित नौजवान जसप्रीत सिंह ने अभी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की थी। मृतक के पिता दर्शन सिंह का दाया बाजू दस वर्ष पहले फसल काटते समय थ्रैशर में आने से कट गया था। वह मेहनत मजदूरी नहीं कर सकता था। ऐसे में परिवार की पूरी जिम्मेदारी जसप्रीत सिंह पर थी। परिवार को पहले उसके कैंसर के इलाज पर काफी पैसा खर्च करना पड़ा लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इस अवसर पर परिवार व गांव निवासियों ने पंजाब सरकार से मदद की मांग की है।

    यह भी पढ़ें-  अमृतसर से मलेशिया के लिए फिर शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट, सप्ताह में दो दिन भरेगी उड़ान; यहां ले पूरी जानकारी