अमृतसर से मलेशिया के लिए फिर शुरू हुई डायरेक्ट फ्लाइट, सप्ताह में दो दिन भरेगी उड़ान; यहां ले पूरी जानकारी
मलेशिया के कुआलालंपुर शहर के लिए श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी उड़ान शुरु हो गई।हालांकि अभी इस उड़ान को सप्ताह में दो दिन किए जाने का फैसला किया गया है। मगर एयरलाइन की शेड्यूल के मुताबिक अक्टूबर महीने से उड़ानों में बढ़ौतरी कर जाएगी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालंपुर शहर के लिए श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी उड़ान शुरु हो गई। इस उड़ान को शुरु करने की घोषणा मलिंडो एयरलाइन, जिसे अब बैटिक एयरलाइन नाम से जाना जाता है ने करीब 15 दिन पहले कर दी थी और बुकिंग भी शुरु कर दी गई थी। हालांकि अभी इस उड़ान को सप्ताह में दो दिन किए जाने का फैसला किया गया है। मगर एयरलाइन की शेड्यूल के मुताबिक अक्टूबर महीने से उड़ानों में बढ़ोतरी कर जाएगी। जिसके तहत अक्टूबर महीने से सप्ताह में तीन दिन और नवंबर महीने से सप्ताह में चार दिन फ्लाइट उड़ान भरा करेगी।
फ्लाइट रात 9.40 पर अमृतसर पहुंचेगी और 10.30 पर भरेगी उड़ान
एयरलाइन कंपनी की ओर से बोइंग 737-8 इस रूट पर उड़ान भरा करेगा। इस बोइंग की सीटिंग कैपेसिटी 172 सीट की है। यह उड़ान सितंबर महीने में यह फ्लाइट हर शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरा करेगी। श्री गुरु रामदास इटंरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने का समय रात 10.30 बजे रहेगा। जोकि मलेशिया के कुआलालंपुर शहर शनिवार सुबह 6.15 पर पहुंचेगी। जबकि कुआलालंपुर से फ्लाइट शुक्रवार शाम 6:15 पर भर कर रात रात 9:40 पर अमृतसर पहुंचा करेगी। इस फ्लाइट के शुरू हो जाने से अमृतसर का सीधा संपर्क आस्ट्रेलिया से भी जुड़ जाएगा, क्योंकि आस्ट्रेलिया जाने वाले लोग इस रूट के जरिए कम समय में पहुंच जाया करेंगे। गौर हो कि करीब ढाई साल के बाद मलेशिया के लिए दोबारा से सीधी उड़ान शुरू हो पा रही है।
पैसे और समय दोनों की होगी बचत
अमृतसर विकास मंच के सचिव योगेश कामरा ने कहा कि कोरोना काल से पहले मलेशिया के लिए एयर इंडिया का डायरेक्ट फ्लाइट जाती थी। जोकि दोबारा अभी तक शुरु नहीं हो पाई है। अब ढाई साल के बाद पहली फ्लाइट जा रही है। जिससे पंजाब सहित, हिमाचल, जेएंडके के लोगों को काफी फायदा होगा। क्योंकि इस फ्लाइट के जरिए अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा इसी फ्लाइट के जरिए आस्ट्रेलिया के लिए कनेक्टड फ्लाइट ली जा सकती है। जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। केवल इतना ही नहीं बिजनेस टूर के लिए जाने वाले लोग भी अपना काम खत्म कर एक दिन में वापिस परत सकते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।