Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में ठंड का प्रकाेप बरकरार, हवा की गुणवत्ता में आया सुधार, जानें कैसा रहेगा अगले 3 दिन माैसम

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 21 Nov 2021 09:50 AM (IST)

    Weather Forecast Ludhiana सात बजे के करीब धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। दूसरी तरफ सुबह आठ बजे तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा बंद थी। ठंड का अहसास अन्य दिनों के मुकाबले कम रहा।

    Hero Image
    शहर में पिछले 15 दिनों से हवा की गुणवत्ता काफी खराब चल रही है।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: शहर में पिछले 15 दिनों से खराब चल रही हवा की गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार आया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 पर आ गया। 101 से 200 के बीच का एयर क्वालिटी इन्डेक्स मॉडरेट कैटेगिरी में आता है। हालांकि सुबह भी स्मॉग की चादर आसमान में छाई हुई थी। जो लोग सैर को निकले थे, उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-कृषि अर्थशास्त्री सरदारा सिंह जौहल बोले- कृषि कानून अच्छे थे, जल्दबाजी में लागू होने से हुआ विरोध

    अगले तीन दिन माैसम रहेगा साफ

    7 बजे के करीब धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। दूसरी तरफ सुबह 8 बजे तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा भी बंद थी। ठंड का अहसास अन्य दिनों के मुकाबले कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में भी मौसम साफ रहेगा। बारिश के बिल्कुल आसार नहीं है। 25 नवंबर के बाद मौसम बदल सकता है। ऐसे में तब तक लोगों को स्मॉग की मार झेलनी होगी।

    यह भी पढ़ें-पंजाब के फिरोजपुर में टिफिन में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, पुलिस ने सील किया पूरा क्षेत्र; रात भर चला सर्च आपरेशन

    दीपावली के बाद नहीं हुई बारिश

    गौर हो कि इस साल दीपावली के बाद बारिश नहीं हुई है जबकि पूर्व के वर्षों में नवंबर में बारिश होती रही है। जिससे स्मॉग से 15 नवंबर के बाद राहत मिल जाती है। लेकिन इस बार 3 नवंबर से अब तक एक बार भी बारिश नहीं हुई। हालांकि इस दौरान वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कई बार सक्रिय हुआ, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि स्मॉग से मुक्ति के लिए बारिश बहुत जरूरी है। इससे लाेगाें काे राहत मिलेगी। इसके साथ ही अस्पतालाें में मरीजाें की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Smart City Ranking: स्वच्छता में पिछड़ी स्मार्ट सिटी, पांच स्थान लुढ़क कर 39वें नंबर पर पहुंचे