पंजाब के फिरोजपुर में टिफिन में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, पुलिस ने सील किया पूरा क्षेत्र; रात भर चला सर्च आपरेशन
अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर जिले के कस्बा जीरा के गांव सेखवां में वन विभाग की जमीन पर पुलिस ने टिफिन में बंद हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे किसका हाथ है इसे लेकर जांच जारी है।

संवाद सूत्र, फिरोजपुर। अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर जिले के कस्बा जीरा के गांव सेखवां में वन विभाग की जमीन पर पुलिस ने टिफिन में बंद हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे किसका हाथ है इसे लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। वहीं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शनिवार दोपहर 3 बजे गांव सेखवां की आबादी से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर वन विभाग की जमीन पर विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे।
इसी दौरान एक कर्मचारी ने पेड़ के नीचे एक टिफिन पड़ा देखा। इसे खोलकर देखा गया तो बम जैसी चीज दिखाई देने पर वह घबरा गया और इसके तुरंत बाद उसने शोर मचा दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसएसपी हरमनदीप सिंह हांस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव सेखवां
गांव सेखवां में वन विभाग की जमीन पर नेशनल हाईवे के पास होने और यहां से हजारों वाहनों के आवागमन को देखते हुए इस क्षेत्र को छावनी में तबदील कर दिया गया। वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पहले भी मिल चुके हैं फिरोजपुर में टिफिन बम
इससे पहले भी जिले में टिफिन बम मिल चुके हैं। चार नवंबर को दीवाली वाले दिन पुलिस ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते गांव झुगे वाले से एक व्यक्ति की निशानदेही पर टिफिन बम बरामद किया था। इससे पहले 15 सितंबर की रात 8.15 बजे जलालाबाद में टिफिन बम से बाइक में जबरदस्त धमाका हुआ था। पुलिस ने बाद में आरोपित गिरफ्तार कर लिए थे। वहीं 5 सितंबर की रात को शहर के जंडी मोहल्ला में दो दुकानों पर टिफिन बम लगाकर धमाके किए गए थे।
हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया गया है। यह यहां कैसे पहुंचा इसे लेकर जांच जारी है। विभिन्न बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। इस मामले से जुड़े आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। - हरमनदीप सिंह हांस, एसएसपी, फिरोजपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।