UGC NET Exam 2022: लुधियाना के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, तीसरे चरण की नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी; जानें पूरा शेड्यूल
UGC NET Exam 2022 यूजीसी नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शहर से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स नेट परीक्षा देते है। परीक्षाएं 23 सितंबर से शुर ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, लुधियाना। UGC NET Exam 2022: महानगर के हजाराें स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हाे गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, यूजीसी नेट 2022 तीसरे चरण की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर चुका है। शहर से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स नेट परीक्षा देते है। शेड्यूल मुताबिक परीक्षाएं 23 सितंबर से शुरू हो रही है जोकि अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेंगी। यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022(मर्ज किए चक्र) की परीक्षाओं को अब तीसरा चरण होगा जबकि इससे पहले दो चरण की परीक्षाएं हो चुकी है। तीसरे चरण में छत्तीस विषयों की ही परीक्षा होना बाकी है।
उम्मीदवार एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट एनटीएडाटएसीडाटइन पर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है। परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी असिसटेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य होंगी। वहीं पहले चरण की परीक्षा तीस से अधइक जबकि दूसरे चरण की परीक्षा साठ से अधिक विषयों में हो चुकी है। बात अगर जिला लुधियाना की करें तो हर साल यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार अपीयर होते हैं।
तीसरे चरण में शामिल हैं यह 36 विषय
यूजीसी नेट तीसरे चरण की परीक्षा में जो चार विषय हैं, उनमें कामर्स, सोशालाजी, पंजाबी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इंग्लिश, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, म्यूजिक, फारेन साइंस, टूरिज्यम एडमिनिस्ट्रेशन, उर्दू भाषाएं इत्यादि शामिल है। जिन भी उम्मीदवारों ने उक्त किसी भी विषय के लिए आवेदन किया है तो उक्त वेबसाइट के जरिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और ए़डमिट कार्ड का ब्यौरा जान सकते हैं। परीक्षा 14 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
यह रहेगा प्राेसेस
उम्मीदवारों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ई-मेल आईडी भी जारी किया गया है। यदि किसी उम्मीदवार को सिटी इंटिमेशन या फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो वह यूजीसीनेटएटदरेटएनटीएडाटएसीडाटइन पर मेल या फिर हेल्प डेस्क 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।