High Court ने दिखाई सख्ती, लुधियाना की DC से पूछा-क्यों न आपके खिलाफ अवमानना का केस चलाया जाए?
लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर एक बड़ी मुश्किल में घिर गई है। हाई काेर्ट ने डीसी सुरभि मलिक के खिलाफ नाेटिस जारी किया है। सीनियर एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने बताया कि लुधियाना के गांव रंगिया में काफी पुराना तलाब था।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक (Ludhiana DC Surabhi Malik) के खिलाफ दायर अवमानना की याचिका में नोटिस (Notice) जारी किया है। यह याचिका ब्लाक डेहलो के गांव रंगिया में तलाब को मिट्टी से भरने के मामले में दायर हुई थी।
यहां पंचायत तलाब की जगह पार्क बनाने जा रही है। बुधवार को हाई कोर्ट (High Court) में याचिका को एडमिट करने के बाद डीसी लुधियाना (Ludhiana DC) से पूछा है क्यों न उनके खिलाफ अवमानना का केस चलाया जाए? इस मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
डेहलों के गांव रंगिया में तलाब को मिट्टी से भरने का है मामला
सीनियर एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने बताया कि लुधियाना (Ludhiana) के गांव रंगिया में काफी पुराना तलाब था। यहां की सरपंच जसकमल प्रीत कौर ने कुछ लोगों को साथ लेकर तलाब को मिट्टी से भर दिया। अब तलाब की जगह पर पार्क बनाया जा रहा है। इस मामले को लेकर डीसी लुधियाना को नोटिस भेजा गया था। उन्होंने इस नोटिस के बावजदू कोई एक्शन नहीं लिया।
तलाब के जीणोद्धार के लिए पहले डीसी को भेजा था नोटिस
ब्लाक डेहलों के गांव रंगिया वासी सुखविंदर सिंह ने इस मामले पर हाई कोर्ट में अवमानना की याचिका दायर की है। 15 जुलाई 2020 को हाई कोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई करते साफ आदेश जारी किए थे कि पंजाब के सभी गांवों में तलाब पर अगर किसी तरह का अतिक्रमण किया गया या फिर किसी तरह का निर्माण किया गया तो उसे तत्काल गिरा दिया जाए। इन तलाब का दोबारा से जीर्णोद्धार किया जाए। इसके लिए सरकार को छह माह का समय दिया गया था। हाई कोर्ट के इस फैसले को आधार बनाकर अवमानना की याचिका दायर की गई थी इस बारे में जब डीसी सुरभि मलिक का पक्ष जानना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
एडीसी बोले, अभी मामले की जानकारी नहीं
इस मामले पर एडीसी अमित पंचाल ने बताया कि अभी तक उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। गांव में तलाब को लेकर जरूर कोई समस्या आई थी।
यह भी पढ़ें- Raju Srivastav Death News: पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के बाद सुर्खियाें में आए थे राजू, पंजाब CM पर कसे थे मजाकिया तंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।