Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Train Travel Alert: फिरोजपुर-चंडीगढ़ व लुधियाना के बीच आज से चलेगी दाे ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल

    डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन से सैकड़ों यात्रियों को रोजाना फायदा होगा। इंटरसिटी ट्रेन बंद थी। इससे पहले पांच ट्रेनों का संचालन किया गया था और अब दो ट्रेनों को और बढ़ा दिया गया है।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Mar 2021 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    फिरोजपुर डिवीजन में मंगलवार से दो नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है।

    लुधियाना, जेएनएन। फिरोजपुर डिवीजन में मंगलवार से दो नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। पहली ट्रेन फिरोजपुर से चंडीगढ़ (ट्रेन नंबर 04640/39) और दूसरी फिरोजपुर से लुधियाना (ट्रेन नंबर 54645/46) के बीच चलाई जा रही है। इन दो ट्रेनों के चलने से फिरोजपुर से चंडीगढ़ व लुधियाना रेलवे स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-J&K की मुस्लिम युवती ने Sikh युवक से रचाई शादी, मायके वालाें ने पंजाब आकर घर से उठाया; जानें पूरा मामला

    डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन से सैकड़ों यात्रियों को रोजाना फायदा होगा। इंटरसिटी ट्रेन बंद थी। इससे पहले पांच ट्रेनों का संचालन किया गया था और अब दो ट्रेनों को और बढ़ा दिया गया है। पहले शुरू की गई पांच ट्रेनों में लुधियाना-अंबाला, पठानकोट-जोगिंदरनगर, पठानकोट-अमृतसर, पठानकोट-उधमपुर,जालंधर-बठिंडा व बनिहाल ट्रेन शामिल थीं।

    यह भी पढ़ें-JEE Mains Result 2021 : मोहाली के गुरअमृत सिंह ने जेईई मेंस में किया टॉप, 100 पर्सेंटाइल लाने वाले देश के 6 छात्रों में शामिल

    किसान आंदाेलन के चलते पिछले कई महीनाें से ट्रेनाें का आवागमन प्रभावित

    गाैरतलब है कि दिल्ली में जारी किसान आंदाेलन के चलते पिछले कई महीनाें से ट्रेनाें का आवागमन प्रभावित हाे रहा है। पंजाब में भी कई ट्रेनें अभी निरस्त चल रही हैं। पंजाब सहित कई राज्याें के किसान कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में धरने पर बैठे है। किसानाें का कहना है कि सरकार काे इन तीनाें कानूनाें काे रद करना चाहिए। 

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें