ग्रेजुएशन सेरेमनीः लुधियाना के ग्रीन लैंड कान्वेंट स्कूल में तीन सेशंस के छात्राें को मिली डिग्रियां
विधायक दलजीत भाेला ने डिग्रियां पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। विधायका ने छात्राें काे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल श्रृंखला के चेयरमैन डा. राजेश रूद्रा ने कहा कि ग्रेजुएशन सेरामनी एक यादगार माैका हाेता है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लाल रंग के कोट और गाउन पहन बच्चे अलग तरह की मंच पर शोभा बढ़ा रहे थे। मौका रहा न्यू सुभाष नगर स्थित ग्रीन लैंड कान्वेंट स्कूल में आयोजित किए गए ग्रेजुएशन सेरामनी और कल्चरल बोनांजा का। कार्यक्रम खास इसलिए रहा क्योंकि ग्रेजुएशन सेरामनी में तीन सालों 2019-20, 20-21 और 22-23 के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई।
विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। स्कूल श्रृंखला के चेयरमैन डा. राजेश रूद्रा, ट्रस्ट के प्रेसिडेंट डा. शब्द रूद्रा, जनरल सेक्रेटरी ऊषा रूद्रा और डायरेक्टर विजेता रूद्रा ने मौजूद मेहमान का स्वागत किया। शुरूआत में स्कूल की हरलीन कौर और जसप्रीत कौर ने भाषण दिया जिसमें स्कूल की जर्नी के बारे बताया गया।
इस बीच मुख्य मेहमान और स्कूल प्रबंधन ने तीन सेशंस के बच्चों के नाम मंच पर पुकारे और उन्हें डिग्री सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया। बच्चों के नामों की घोषणा जैसे ही मंच पर की गई, उनके चेहरे पर अलग तरह की मुस्कान देखने को मिली। तालियों की गूंज हालों के चारों तरफ सुनने को मिली।
यह भी पढ़ें-Misdeed Case: लुधियाना के पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस साथियों सहित भगोड़ा करार, केस के साथ संपत्ति अटैच
रंगारंग कार्यक्रम में छात्राें ने बिखेरे जलवे
इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया गया। स्कूल के प्री-प्राइमरी के बच्चों ने हवा हवाई डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूल के सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने भी रंगारंग परफार्मेंस दी। मुख्य मेहमान भाेला ने सर्टिफिकेट्स पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल श्रृंखला के चेयरमैन डा. राजेश रूद्रा ने कहा कि ग्रेजुएशन सेरामनी एक ऐसा मौका होता है जब बच्चों को एक पड़ाव पास करने पर पुरस्कृत किया जाता है, इससे उनका हौसला बढ़ता है। इस दाैरान बच्चाें का उत्साह देखते ही बनता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।